लखनऊ :पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हवाएं अब पूरब की ओर चलेंगी. इसके कारण आज तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. शीतलहर से भी राहत मिलेगी. घने कोहरे में भी कमी आएगी. इसके बाद 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. 6 जनवरी के बाद फिर से घने कोहरे में वृद्धि होगी. 8 जनवरी से फिर यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम :मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सुबह व शाम को कोहरा छाया रहेगा. दिन में पश्चिमी हवाएं चलेगी. धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को लखनऊ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी शून्य हो गई. कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किया.
लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता शून्य रही. यातायात पर भी इसका असर पड़ा. सुबह के समय 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं. दिन में थोड़ी देर के लिए निकली धूप ने ठंड से मामूली राहत दिलाई. सुबह व रात के समय पश्चिमी हवा चलने के साथ ही कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.