उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जाते-जाते गरजेगा मानसून; 4 दिन बरसेंगे बदरा, 27 जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट - UP Weather Latest Updates

UP Weather News: यूपी में अक्टूबर में अनुमानित बारिश 11.8 के सापेक्ष 1.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 90% कम है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Etv Bharat
लखनऊ में बारिश के बाद जगह-जगह हुआ जलभराव. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ:UP Weather Forecast:मानसून, जाते-जाते उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी व हल्की बारिश करा रहा है. रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश जारी रही. अमूमन अक्टूबर में बहुत कम बारिश होती है लेकिन, इस बार अनुमान से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में बिजली कड़कने और भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है.

यूपी के 27 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश: मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर एस. के. नगर, बस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

यूपी में एक अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11.8 के सापेक्ष 1.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 90% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 14.01 के सापेक्ष 1.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 87% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.6 के सापेक्ष 0.1 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है.

यूपी में एक अक्टूबर से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में कैसा रहा मौसम:लखनऊ में रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली. दोपहर में 2:00 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. गरज चमक के साथ लखनऊ में तेज बारिश शुरू हुई. लगभग 45 मिनट चली इस बारिश में चारों ओर जलभराव हो गया. थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक लखनऊ में 15 मिलीमीटर बारिश हुई.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:तेज बारिश होने से पिछले दो-तीन दिन से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली. अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले रविवार को 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बादलों की आवाजही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ताजनगरी आगरा रही सबसे गर्म:रविवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यूपी में 3-4 दिन होगी जमकर बारिश:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है. आने वाले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके साथ ही आने वाले 5 दिन में अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंःयूपी में मानसून का लगा रिवर्स गियर; 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 46 जिलों में बरसात के साथ बिजली गिरने के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details