लखनऊ:UP Weather Forecast:मानसून, जाते-जाते उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी व हल्की बारिश करा रहा है. रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश जारी रही. अमूमन अक्टूबर में बहुत कम बारिश होती है लेकिन, इस बार अनुमान से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में बिजली कड़कने और भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है.
यूपी के 27 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश: मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर एस. के. नगर, बस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
यूपी में एक अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11.8 के सापेक्ष 1.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 90% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 14.01 के सापेक्ष 1.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 87% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.6 के सापेक्ष 0.1 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है.
लखनऊ में कैसा रहा मौसम:लखनऊ में रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली. दोपहर में 2:00 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. गरज चमक के साथ लखनऊ में तेज बारिश शुरू हुई. लगभग 45 मिनट चली इस बारिश में चारों ओर जलभराव हो गया. थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक लखनऊ में 15 मिलीमीटर बारिश हुई.