लखनऊ: दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले 5-6 दिन से कुछ इलाकों में जोरदार तो कुछ इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
यूपी के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट: फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.7 के सापेक्ष 6.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.3 के सापेक्ष छह मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 28% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.8 के सापेक्ष 6.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2% अधिक है.
यूपी में एक जून से 23 अगस्त तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 540.7 के सापेक्ष 484.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 573.7 के सापेक्ष 506.21 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 494.4 के सापेक्ष 454.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 8% कम है.
लखनऊ में शुक्रवार को कैसा रहा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही जारी रही. दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक काले बादल छा गए और जोरदार बारिश शुरू हो गई. जोरदार बारिश होने से लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग पानी भरे रास्तों में आने जाने को विवश रहे.