उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 48 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; रक्षाबंधन पर होगी झमाझम बरसात, 6 दिन मानसून रहेगा मेहरबान - UP Weather Forecast Updates

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 3.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 49% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.8 के सापेक्ष से 4.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 31% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.01 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 68% कम है.

Etv Bharat
लखनऊ में शनिवार को हुई झमाझम बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 9:41 AM IST

लखनऊ: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के चलते उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता में वृद्धि हुई है. जिसकी वजह से शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश की कई जिलों में भारी बारिश तथा कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी बारिश के समय बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.

यूपी के 48 जिलों में भारी बारिश के आसार:सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी ,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज तथा उनके आसपास के इलाकों में भारी तथा कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: 16 अगस्त की सुबह 8:30 से 17 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 3.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 49% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.8 के सापेक्ष से 4.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 31% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.01 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 68% कम है.

यूपी में 1 जून से 17 अगस्त तक कितनी हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 496.3 के सापेक्ष 444.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 526 के सापेक्ष 459 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 454.6 के सापेक्ष 423.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम है.

यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में शनिवार को कैसा रहा मौसम:लखनऊ में पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश तथा धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे. वहीं शनिवार को दोपहर के समय जोरदार बारिश हुई जिस वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया. बारिश के साथ झोंकेदार हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो गया. रविवार को सुबह के समय भी हल्की बारिश जारी है.

लखनऊ में रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश का अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ में आने वाले 5-6 दिन तक हल्की व कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. रक्षाबंधन के दिन भी बारिश होने की संभावना जताई है. शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ में संडे को होगी झमाझम बारिश:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ में शनिवार को कितनी हुई बारिश:लखनऊ में शनिवार को रुक-रुक कर दो-तीन बार बारिश हुई, जिसमें दोपहर 2:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक लगभग आधे घंटे में 39 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. शनिवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी में 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट:मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों के आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र अब 17 अगस्त 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 08ः30 बजे दक्षिण बांग्लादेश और उसके आस-पास के इलाकों में स्थित है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

यूपी-बिहार में रक्षाबंधन के दिन होगी जोरदार बारिश:इसके धीरे-धीरे उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 19 अगस्त तक बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बनाने की संभावना है. इसके बाद, अगले 3-4 दिन के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उससे सटे बिहार और उत्तर प्रदेश और उससे सटे मध्य प्रदेश में बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आगामी 6 दिन तक कुछ इलाकों में भारी तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. इस दौरान अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंःयूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; संडे से फिर सक्रिय होगा मानसून, 3 दिन होगी तेज बरसात

ABOUT THE AUTHOR

...view details