लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. रविवार को झमाझम बारिश से प्रदेश के ज्यादातर जिले तर हो गए. मौसम विभाग के अनुसार मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इस मानसून सीजन में अब तक उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में अनुमान से अधिक बारिश हुई है.
जिसमें औरैया जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. औरैया में सामान्य से 75% अधिक बारिश हुई. इसके अलावा एटा में 52%, फिरोजाबाद में 22%, आगरा में 21%, बलरामपुर में 50%, बस्ती में 44% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश में सड़कें तालाब बन गईं. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी के 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ, नगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर के आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मानसूनी सीजन में कहां हुई सबसे कम बारिश:इस मानसूनी सीजन में नोएडा में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई. नोएडा में 80% कम तो शामली में 77%, सहारनपुर में 50%, अमरोहा में 58%, अलीगढ़ में 43%, अमरोहा में 58%, कानपुर देहात में 45% कानपुर नगर में 37% उन्नाव में 43%, रायबरेली में 44%, फतेहपुर में 58%, अमेठी में 55%, जौनपुर में 56%, भदोही में 40%, मऊ में 45%, चंदौली में 47%, देवरिया में 54%, कुशीनगर में 59% कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.2 के सापेक्ष 1.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 67% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.5 के सापेक्ष 0.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 89% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 39% कम है.
यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में एक जून से 8 सितंबर तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 647 के सापेक्ष 554 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 683 के सापेक्ष 576 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 597 के सापेक्ष 523 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है.
लखनऊ में एक घंटे की बारिश ने उमस से दी राहत:लखनऊ में रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहे, तेज धूप निकली. उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान रहे. तेज धूप तथा मौसम में नमी होने के चलते चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल दिखे. दोपहर 2:00 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई. एक घंटे तक हुई बारिश में लखनऊ का ज्यादातर हिस्सा जलभराव की चपेट में नजर आने लगा. एक घंटे में लगभग 17 मिली मीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में तालाब बनी सड़कों से निकलने में लोगों को दिक्कत हुई. (Photo Credit; ETV Bharat) लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:तेज बारिश होने के कारण कुछ देर के लिए लखनऊ की प्रमुख सड़कें तालाब नजर आने लगीं. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का प्रयागराज जिला रहा सबसे गर्म:रविवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश में सड़कें तालाब बन गईं. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण मानसून की सक्रियता बढ़ी है. आगामी 5 दिन तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तथा ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःयूपी में 24 घंटे बाद मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार; सोमवार से शुरू होगी मूसलाधार बारिश, 33 जिलों में अलर्ट