लखनऊ :यूपी में मौसम का मिजाज इन दिनों गर्म से और गर्म हो चला है. दिन में उमस और लू के थपेड़ों से परेशान लोगों को रात में भी चैन नहीं मिल पा रहा है. अब रातें भी आग उगलने पर आमादा हैं. भीषण गर्मी से दोपहर में सड़कें वीरान हो जा रहीं हैं. शुक्रवार को रात का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकार्ड किया गया. प्रयागराज समेत 5 जिले रात में भी तपते रहे. प्रयागराज में गर्मी ने 127 साल का रिकॉर्ड का ध्वस्त कर दिया. मौसम विभाग ने आज और कल भी सूबे के 68 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. 17 जून से मौसम में बदलाव के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी.
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इन दिनों की भीषण गर्मी पड़ रही है. आसमान से बरसती आग से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन के समय झुलसाने वाली गर्म हवाएं चल रहीं हैं. रात का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक हो गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में 18 जून से खुलने वाले स्कूलों का समय बढ़कर अब 28 जून कर दिया है. मौसम विज्ञान विभाग ने छोटे बच्चों, बुजुर्गों को लू से बचाव की सलाह दी है. दोपहर के समय कम से कम घर से बाहर निकलने, सूती कपड़ों से शरीर को ढंककर ही बाहर जाने की सलाह दी है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में दो दिनों तक चलेगी लू :बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में भी लू चलेगी.
इन जिलों में रातें भी होंगी गर्म :कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में रातें भी गर्म होंगी.
17 जून से कुछ इलाकों में होगी हल्की बारिश :मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 17 जून से उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने, तेज रफ्तार हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. मानसूनी गतिविधियों के शुरू होने से धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. बारिश होने से वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिलेगी.
रात के समय भीषण गर्मी वाले टॉप जिले :दिन के साथ-साथ अब रात भी बेहद गर्मी वाली हो रही है. शुक्रवार को प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज के अलावा कानपुर देहात में भी न्यूनतम तापमान 34.4, हरदोई में 32, लखनऊ में 31.3, वाराणसी में 32, सुल्तानपुर में 32, झांसी में 31, शाहजहांपुर में 32, आगरा में 33, मेरठ में 31, इटावा में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं शुक्रवार को प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में हीट वेव कंडीशन जारी रही. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दिन में हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव कंडीशन बनी रहेगी.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.