लखनऊ : यूपी में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. 17 फरवरी को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चली. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश :बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली एवं आसपास इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
आगरा में बदला मौसम :ताजनगरी में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाएं चलीं. आसमान में काले बादल घिर आए. इसके बाद गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. जिले में कई जगह पर तेज बारिश भी हुई. इससे एक बार फिर ठंडक बढ़ गई. आलू और सरसों की खेती करने वाले किसान निराश हैं. बारिश में आलू की फसल खराब हो सकती है. इसका असर पैदावार पर पड़ेगा. खेतों में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल भी हवा से बिछ सकती है. इससे इनकी भी पैदावार प्रभावित होगी. वहीं जौनपुर में भी बारिश से ठंड में इजाफा होने के साथ तेज हवा से खेत में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल बिछ गई.
लखनऊ में छाया घना कोहरा :पिछले कई दिनों से हल्की बारिश होने के कारण मौसम में नमी है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय अचानक घना कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था वहीं बुधवार को 4 डिग्री सेल्सियस कम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.