वाराणसी :वाराणसी आने वाले पर्यटकों को फिर से एक बार टेंट सिटी का नजारा देखने को मिलेगा. इस बार यह नजारा गंगा के किनारे नहीं बल्कि बुद्ध की तपोस्थली और बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप दिखेगा. यहां पर पर्यटक रुककर काशी को देख व जान सकेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. 15 करोड़ की लागत में दो टेंट सिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
बता दें कि वाराणसी में हर दिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद देश-विदेश के सैलानी काशी पहुंचकर यहां के विरासत व इतिहास को जान रहे हैं. ऐसे में समय-समय पर पर्यटकों को नए-नए एडवेंचर्स का अहसास कराया जा रहा है. इसी के तहत वाराणसी में टेंट सिटी बनाने का प्रावधान है. बीते साल वाराणसी के गंगा घाट पर टेंट सिटी बनाई गई थी. इसका काफी क्रेज रहा था. इसी को देखते हुए भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ और बाबतपुर पर दो नई टेंट सिटी को बनाए जाने की योजना है. जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा.
पर्यटकों को टूरिज्म का अहसास कराने की तैयारी :पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि काशी वाले आने वाले पर्यटकों को एडवेंचर टूरिज्म का अहसास हो इसे लेकर के अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं. बोट फेस्टिवल, बैलून फेस्टिवल, साउंड एंड लाइट शो, टेंट सिटी इसके उदाहरण है. इसे पर्यटकों खूब पसन्द करते हैं. इसी को देखते हुए दो टेंट सिटी बनाए जाने हैं. 15 करोड़ की लागत से यह तैयार किया जाएगा. इसे महाराष्ट्र और गुजरात के कारीगर व कंपनियों के जरिए तैयार किया जाएगा. इसके लिए जगह देखने के साथ बनाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं.