उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 5 पुलिस वालों पर Action: कोई टल्ली होकर घूमा तो किसी ने बताई गलत लोकेशन, जानिए पूरा मामला

UP Police News: मेरठ के एसएसपी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए किया निलंबित. एसएसपी की जांच में सामने आई सच्चाई.

up uttar pradesh police 5 man suspended by meerut ssp for negligence
यूपी पुलिस को मिली गलतियों की सजा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 10:43 AM IST

मेरठः जिले के एसएसपी ने खाकी को बदनाम करने वाले 5 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है. कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला था तो कोई अपनी ड्यूटी से नदारद था. एसएसपी डाॅ विपिन ताडा ने कुल 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है.

एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने टल्ली होकर काटा था बवाल: बता दें कि बीते दिनों में मेरठ में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने नशे में धुत होकर जमकर बवाल काटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले की शिकायत एसएसपी से की गई थी. एसएसपी ने जांच के बाद सिपाही के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया.

गलत लोकेशन बताने पर एक्शनः वहीं परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में सेवारत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए लगाई गई थी. डायल-112 पर हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और चालक राजन की तैनाती थी लेकिन 112 का स्टाफ खुद को जिस जगह पर बता रहे थे वह वहां से नदारद मिला. इतना ही नहीं अफसरों की तरफ से ज़ब पड़ताल कराई गई तो पता चला कि वाहन के साथ चारों पुलिस कर्मी कहीं और ही गये थे. इससे काफी समय तक न गाड़ी का पता चल पा रहा था और न हीं सरकारी वाहन पर तैनात पुलिस कर्मियों का. एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

एसएसपी ये बोलेःएसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि चारों पुलिसकर्मियों ने किसी घटना पर जाने की जानकारी उपलब्ध कराई थी, जबकि पुलिसकर्मी गलत इंवेंट उत्पन्न कर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिली. इस पर उन्हें कर्तव्य का निर्वहन ठीक से न करने पर निलंबित कर दिया गया है. जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनके नाम यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और चालक राजन हैं, जबकि पांचवा सिपाही मेरठ के मेघदूत चौराहे पर बुलेट लेकर दारू के नशे में अजीबो गरीब हरकत कर रहा दीपक कुमार है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या दीपोत्सव में बना विश्व रिकॉर्ड; 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती

ये भी पढ़ेंः टेराकोटा के उत्पादों से पढ़ाई के साथ लाखों की कमाई, गोरखपुर के युवा बनारस में साकार कर रहे सपने

ABOUT THE AUTHOR

...view details