लखनऊः आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों में साधारण किराए पर यात्री सफर कर सकेंगे. परिवहन निगम प्रबंधन फ्लेक्सी किराया लागू करने का प्लान बना रहा है. एसी बस में साधारण किराया चुकाकर सफर करने के लिए यात्रियों को बस अपना टिकट 15 दिन पहले बुक करना होगा. किराए में 20 से 25 फीसद तक की छूट मिल सकती है.
इसके अलावा 15 दिसंबर से फरवरी माह के आखिर तक एसी बसों के किराए में 10 से 15 फीसद अतिरिक्त छूट दिए जाने का भी प्लान है. ऐसे में अगर एसी बस से सफर करने वाले यात्री 15 दिन पहले टिकट बुक करते हैं तो लगभग 20 फीसद सीधे किराए में छूट पा सकते हैं. इसके अलावा दिसंबर से फरवरी तक लगभग ढाई माह के लिए 10 से 15% अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले सकेंगे. यानी उन्हें किराए में 30 से 35 परसेंट तक की छूट मिल जाएगी. इससे एसी बसों से सफर का किराया लगभग साधारण बसों के आसपास हो जाएगा.
एसी बस में साधारण किराया होगा. (Video Credit; ETV Bharat) फ्लेक्सी किराया लागू करने की योजना: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए कई नए प्लान तैयार कर रहा है. सबसे राहत की बात यह है कि बढ़ती महंगाई के दौर में एसी बसों से सफर करने पर यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा हल्की नहीं करनी होगी. सर्दी में अगर यात्री एसी बसों से कहीं भी सफर करेंगे तो उन्हें कम किराया चुकाना होगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन फ्लेक्सी किराया लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत जो यात्री अपनी सफर की तारीख से 15 दिन पहले एसी बस का टिकट बुक कराएंगे तो उन्हें 20% तक किराए में छूट का सीधा लाभ मिल सकता है.
15 दिन पहले टिकट करोना होगा बुकःहालांकि परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कितनी छूट मिलेगी यह तय नहीं हुआ है लेकिन इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि फ्लेक्सी किराया का विकल्प यात्रियों को दिया जाए, जिससे एसी बसों में सफर के प्रति यात्री आकर्षित हों. अभी तक जो एसी बसें घाटे का सौदा साबित होते हैं वह फायदे के ट्रैक पर दौड़ सकें. यह बसें डिपो या स्टेशन पर खड़ी न रहकर रोड पर संचालित हों और यात्रियों को राहत दें. परिवहन निगम के सूत्र बताते हैं कि फ्लेक्सी किराए में 15 दिन पहले टिकट बुक कराने पर लगभग 20 से 23 फीसद तक की किराए में छूट देने की योजना बनाई जा रही है, बस इस पर मुहर लगना बाकी है.
10 से 15 फीसद तक छूट:पिछले साल सर्दी के मौसम में परिवहन निगम ने एसी बसों से सफर करने पर यात्रियों को किराए में 10 फीसद तक की छूट दी थी. इस बार भी पिछली बार की तरह ही किराए में छूट दिए जाने की तैयारी हो गई है. 15 दिसंबर से परिवहन निगम यह प्लान लागू कर सकता है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक एसी बसों के किराए में 15% तक की छूट यात्रियों को दी जा सकती है. 28 फरवरी तक यह छूट जारी रहेगी. इसके बाद वर्तमान में जो एसी बसों का किराया यात्रियों से वसूल किया जाता है वही लागू किया जाएगा. हालांकि फ्लेक्सी किराए का इस किराए से कोई लेना देना नहीं होगा.
पिछले साल भी कम किया गया था किरायाःपिछले साल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने एसी बसों का किराया 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक कम किया था. एसी 3/2 सीटर बसों का किराया 1.47 रुपए प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित 2/2 सीटर बसों का किराया 1.74 प्रति किलोमीटर, एसी स्लीपर का किराया 2.33 रुपए प्रति किलोमीटर और वॉल्वो हाई एंड बसों का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से वसूल किया गया था. इससे लंबी दूरी की एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिला था.
एक हजार से ज्यादा एसी बसों का संचालनःउत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कुल साढ़े 12 सौ बसे हैं. इनमें से करीब 1000 एसी बसें हैं. इन बसों से हर रोज 10 से 12 हजार यात्री यात्रा करते हैं. सर्दी के मौसम में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है जिससे कई बार एसी बसों को निरस्त भी करना पड़ जाता है. सबसे ज्यादा एसी बसों का संचालन लखनऊ से दिल्ली, नोएडा, गोरखपुर, बनारस, बरेली, आगरा, मेरठ और प्रयागराज के लिए किया जाता है. अन्य शहरों की तुलना में लखनऊ से इन शहरों के लिए यात्री ज्यादा सफर करते हैं.
ये है लखनऊ से दिल्ली तक बसों का किरायाःलखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से आनंद विहार का साधारण बस का किराया लगभग 866 रुपए, पिंक एक्सप्रेस बस का किराया 1254 रुपए, एसी जनरथ 2/2 बस का किराया 1254 रुपए, एसी जनरथ 2/3 का किराया 1086 रुपए.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 15 या 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को किराए में छूट देने की योजना बना रहा है. यह छूट 10 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक हो सकती है. इससे यात्रियों का किराया काफी कम हो जाएगा. जहां तक फ्लेक्सी किराए में 15 दिन पहले एसी बसों में टिकट बुक कराने पर छूट की बात है तो इसको लेकर मंथन चल रहा है कि यात्रियों को कितनी छूट दी जा सकती है. यह छूट भी 15 से 20 फीसद तक हो सकती है. -अजीत सिंह, प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता-यूपीएसआरटीसी