लखनऊः यूपी में इन दिनों ट्रांसफर और पोस्टिंग का तेज दौर चल रहा है. आईएएस-पीसीएस समेत कई सरकारी महकमों में ट्रांसफर हो रहे हैं. इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग और आरटीओ में ट्रांसफर किए गए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग में प्रदेश के 30 जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश 30 जून की देर रात जारी कर दिए. इस संबंध में विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वह अपने नवीन तैनाती के स्थान पर बिना प्रतीक्षा किए तत्काल कार्यभार ग्रहण करें.
जारी तबादला आदेश में रतन करती को मंडली मनोविज्ञान अधिकारी बरेली से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई, विमलेश को सहायक उप शिक्षा निदेशक लखनऊ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद, अलका शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कन्नौज से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल, राघवेंद्र सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट मथुरा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर, योगेंद्र कुमार को सहायक उपनिदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर, अजय कुमार गुप्ता को सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती, संजीव कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया, अतुल तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गोंडा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा, आशीष कुमार सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच, राहुल मिश्रा सम्बद्ध अनुसरण प्रकोष्ठ शासन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा के पद पर भेजा गया है.
संजीव पाठक वरिष्ठ प्रवक्ता गाजीपुर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, विपुल शिवसागर वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी, अजय कुमार मिश्रा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात, बीके शर्मा सहायक उपनिदेशक एससीईआरटी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट, रणवीर सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर, विपुल कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा, उपेंद्र गुप्ता जिला बेसिक अधिकारी हाथरस से जिला में शिक्षक अधिकारी सुल्तानपुर, संदीप कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हापुड़ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज, लता राठौड़ मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी मुरादाबाद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली, शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियुक्त किया गया है.
वहीं इसके अलावा गीता चौधरी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मेरठ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, सुश्री कोमल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, संदीप कुमार मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी आगरा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर, भारती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, सूर्य प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आजमगढ़ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज, वीरेंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अलीगढ़ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं, सुश्री दिव्या गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ से बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर, सुश्री भारती त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र से बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली और अजीत शुक्ला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के पद पर भेजा गया है.
लखनऊ RTO का हुआ तबादला, संजय तिवारी को लखनऊ का चार्ज