दलहन और तिलहन के फसलों का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास जारी (Video Source ETV BHARAT) गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर में आयोजिक किसान गोष्ठी में कहा कि, किसान की आय बढ़ाने, उनके फसलों के उत्पादन को रकबे के हिसाब से अधिकतम करने का प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जिसके लिए खरीफ और रबी गोष्ठी के जरिए से किसानों तक तकनीक और कृषि विभाग की योजनाओं को पहुंचाने की रूपरेखा तय होती है. अधिकारी उसे किसानों तक पहुंचाते हैं. जिसका नतीजा है कि, साल 2017 से उत्तर प्रदेश में बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार के दोनों कार्यकाल में, प्रदेश का कृषि व्यापार और उत्पादन दोनों लगातार बढ़ रहा है.
शनिवार को गोरखपुर में किसान गोष्ठी में किसानों और अधिकारियों को संबोधित करने के बाद, मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि, आने वाले समय में सरकार की कोशिश है कि, किसान जितने क्षेत्रफल में फसल का उत्पादन मौजूदा समय में कर रहा है, उतने क्षेत्रफल से ही वह 3 से 4 गुना उसका उत्पादन करें, और व्यापार के जरिए अपने आप को आर्थिक रूप से समृद्ध करें.
कृषि मंत्री ने कहा कि रबी और खरीफ गोष्ठियों का असर है कि, 2017 के बाद प्रदेश में हर साल, 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक फसलों का उत्पादन होता जा रहा है. इससे किसानों को 20 से 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि, पूरे देश की फसलों में 21 प्रतिशत फसल का उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश से होता है. जिसमें 36 प्रतिशत हिस्सा पूरे देश में गेहूं उत्पादन का यूपी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह से उत्तर प्रदेश देश में गेहूं, गन्ना, आम, आलू, आंवाला, दूध, मछली आदि के उत्पादन का अग्रणीं राज्य बना है. कृषि मंत्री ने कहा इसी तरह से दलहन और तिलहन के फसलों का उत्पादन बढ़ाने का भी राज्य का प्रयास कर रही है. जिसके लिए यह रबी और खरीफ गोष्ठियां माध्यम बन रही हैं, जिससे किसान को फायदा मिल रहा है.
वहीं सूबे के कृषि मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते जब सूर्य प्रताप शाही से, पार्टी में मचे खींचतान, बवाल और मारपीट की घटना पर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि, ऐसी कहीं कोई बात बीजेपी के अंदर नहीं है. कहीं कोई खींचतान नहीं चल रही है. उनके गृह जनपद देवरिया में ही प्रदेश सरकार की मंत्री आडियो वायरल होने की बात जब उनसे पूछी गई तो उन्होंने कहा कि, ऐसा कुछ भी नहीं है. मीडिया के लोग स्वतंत्र हैं. उनके मन में जो आए वह लिखें लेकिन, बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.
ये भी पढ़ें:क्या सच में भाजपा और RSS में चल रही है खींचतान; गोरखपुर में दो दिन रहे सीएम योगी फिर भी नहीं मिले मोहन भागवत - CM YOGI AND MOHAN BHAGWAT