लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों सामान्य बना हुआ है. आसमान साफ होने की वजह से तेज धूप खिल रही है. जिसके कारण ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहा. कहीं भी बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई. इस बीच प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं फतेहपुर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो यूपी में आज का मौसम (up today weather) सामान्य रहेगा. तापमान में वृद्धि हो सकती है.
बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तन होने से मार्च माह में कई बार कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई थी. साथ ही तेज हवाओं के चलने के कारण अधिकतम न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चल रहे थे. जिसके कारण मार्च माह में मौसम सुहावना बना हुआ था. वहीं अब पश्चिमी विछोभ कमजोर पडने के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.
अधिक तापमान वाले जिले
पिछले 24 घंटे में कानपुर देहात 37 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 35, फतेहपुर 36, सुल्तानपुर 35, रायबरेली 35, वाराणसी में 36, झांसी 38.4, हमीरपुर 36, आगरा 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे और तेज धूप खिली रही. वहां अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस के वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लखनऊ में रविवार को आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: जिले में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर: जिले में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से दो डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी: जिले में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.