आगरा :उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से शुरू होगा. इसके लिए लखनऊ में खिलाड़ियों की बोली लगी. इसमें गोरखपुर लायंस के कप्तान ध्रुव जुरैल ने रविवार को अपनी पसंदीदा टीम के लिए खिलाड़ियों को चुना. इससे आगरा के क्रिकेटर काफी खुश हैं. हालांकि शहर के तीन युवा क्रिकेटर विकास सिकरवार, अर्जुन भारद्वाज और दीपक राजपूत को कोई खरीदार नहीं मिला.
बता दें कि उप्र प्रदेश टी-20 लीग के दूसरे सीजन में 6 टीमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फैलकांस, मेरठ मेवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स हिस्सा ले रहीं हैं. यूपी टी-20 लीग की तैयारी अंतिम चरण में है. यूपी टी-20 लीग को लेकर क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमियों में अलग ही जोश दिख रहा है.
दरअसल, यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन में हर टीम ने लखनऊ के एक होटल में खिलाड़ियों पर नीलामी में बोली लगाई. इस नीलामी में 150 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इसमें आगरा के विकास सिकरवार, अर्जुन भारद्वाज और दीपक राजपूत के नाम शामिल रहे, लेकिन, तीनों ही आगरा के होनहार क्रिकेटरों को खरीदार नहीं मिले. इससे शहरवासी थोड़े निराश हुए.