उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का मुख्य आरोपी विकास सिंह धामा सहारनपुर से गिरफ्तार; एक लाख का था इनामी - BJP ANUJ CHAUDHARY MURDER CASE

मुरादाबाद के मझोला में 10 अगस्त 2023 को भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनुज चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Etv Bharat
भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का मुख्य आरोपी विकास सिंह धामा. (Photo Credit; UP Police Media Cell)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 4:53 PM IST

सहारनपुर: यूपी एसटीएफ (STF) ने करीब 14 महीने से फरार चल रहे हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. STF ने इनामी विकास सिंह धामा को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. विकास सिंह मुरादाबाद के चर्चित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. विकास सिंह लंबे समय से सहारनपुर में छिपा हुआ था.

मुरादाबाद के मझोला में 10 अगस्त 2023 को भाजपा नेता अनुज चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अनुज चौधरी ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी था. पुलिस जांच में हत्या की वजह रंजिश और राजनीतिक विवाद सामने आया था. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन, मुख्य आरोपी विकास सिंह धामा लंबे समय से फरार चल रहा था.

पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकास सहारनपुर में छिपा हुआ है. इसके बाद एसटीएफ की बरेली यूनिट ने सहारनपुर में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक मुख्य आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.

विकास की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है. एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि विकास सिंह पर हत्या के अलावा कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज हैं. हत्या के बाद से ही वह फरार था और लगातार ठिकाने बदलकर छिप रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया गया है. मुरादाबाद पुलिस अब उससे पूछताछ कर हत्या की साजिश और उसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

अनुज चौधरी हत्याकांड ने मुरादाबाद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सियासी हलचल मचा दी थी. एसएसपी रोहित साजवान का कहना है कि यह कार्रवाई यूपी STF ने की है. सहारनपुर से एक लाख का इनामी विकास सिंह गिरफ्तार हुआ है. STF अभियुक्त को अपने साथ मुरादाबाद ले गई है.

ये भी पढ़ेंःअखिलेश बोले- संभल में जो फसाद की वजह बने उनके पोस्टर कब लगेंगे; विष्णु जैन ने कहा- मैंने नहीं लगाया नारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details