सहारनपुर: यूपी एसटीएफ (STF) ने करीब 14 महीने से फरार चल रहे हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. STF ने इनामी विकास सिंह धामा को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. विकास सिंह मुरादाबाद के चर्चित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. विकास सिंह लंबे समय से सहारनपुर में छिपा हुआ था.
मुरादाबाद के मझोला में 10 अगस्त 2023 को भाजपा नेता अनुज चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अनुज चौधरी ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी था. पुलिस जांच में हत्या की वजह रंजिश और राजनीतिक विवाद सामने आया था. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन, मुख्य आरोपी विकास सिंह धामा लंबे समय से फरार चल रहा था.
पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकास सहारनपुर में छिपा हुआ है. इसके बाद एसटीएफ की बरेली यूनिट ने सहारनपुर में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक मुख्य आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.