लखनऊ: कायाकल्प अभियान के जरिए प्रदेश भर की सभी कार्यशालाओं में बारिश से पहले सभी बसों की सीलिंग को दुरुस्त करने के साथ ही वाइपर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन बारिश में परिवहन निगम के कायाकल्प अभियान के साथ ही अधिकारियों के काम की पोल खुल गई है. जिम्मेदारों की लापरवाही से बसें रूट पर जाने के बजाय डिपो के अंदर ही खड़ी हो गई हैं.
बस के चालक परिचालकों ने छत से बारिश के पानी का टपकना, शीशे पर वाइपर मशीन का न होना, क्लच प्लेट काम नहीं करना मुख्य वजह बताई है. मरम्मत के अभाव में यात्रियों को रूट पर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है तो संविदा के चालक परिचालकों को ड्यूटी नहीं मिल पा रही है. लखनऊ के कैसरबाग और अवध बस डिपो में 50 से ज्यादा बसें खड़ी हैं.
कैसरबाग डिपो की बसों की छत से बारिश का पानी टपकने और रिसाव की शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा जिन कई बसे ऐसी हैं जिनमें वाइपर या मशीन नहीं है. कई और बसें ऐसी हैं जिसमें क्लच प्लेट से लेकर इंजन तक से जुड़ी खामियां हैं. वाइपर न होने के कारण बारिश में बस चलाने में सड़क हादसे का भी खतरा बना रहता है. अभी तीन दिन पहले ही लखनऊ में एक बस बारिश में डिवाइडर पर इसीलिए चढ़ गई थी क्यूंकि उसमें वाइपर नहीं था.