मेरठःदीपावली पर यदि ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान मत होइए. आप रोडवेज से गंतव्य को जा सकते हैं. खासकर पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी आने-जाने के लिए यहां कई बसों का इंतजाम है. हर दस मिनट में आपको यहां से रोडवेज बसें मिलेगी. यह सुविधा दीपावली से लेकर छठ पर्व तक रहेगी.
कितनी बसें लगीं हैं: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिपो में कुल लगभग 850 बसें हैं. अवसर दीपावली में लोग अपने घरों पर पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में यूपी परिवहन निगम की बसों में सफर करते हैं. उनकी मानें तो दिल्ली, NCR क्षेत्र से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाले लोगों की संख्या काफी रहती है. इस वजह से यहां त्योहार पर खास इंतजाम किए गए हैं.
कहां-कहां की बसें: उनकी मानें तो मेरठ से पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों के लिए बसें उपलब्ध हैं. हरदोई, लखनऊ,गोरखपुर, गोंडा समेत कई जनपद शामिल हैं. अयोध्या के लिए रोज 12 बसें जा रहीं हैं, जो गोरखपुर होते जा रहीं हैं. वाया गोरखपुर होते रोज 20 से 25 बसें चल रहीं हैं. जरूरत पर इनका रूट बढ़ाकर बस्ती तक कर दिया जा रहा है.
पूर्वांचल के लिए ढेरों बसेंः सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक सैयद आसिफ अली कहते हैं कि अधिकतर बसें पूर्वांचल के शहरों के लिए लगाई गई हैं. पहले मेरठ के सोहराब गेट डिपो से 5 बसें हर दिन संचालित होती थीं, जबकि अब मेरठ से गोरखपुर के लिए बसों को दोगुना क़र दिया गया है.लखीमपुर जनपद तक अभी तक दो रोडवेज बसें चलती थीं, लेकिन अब यहां 6 बसों को लगाया गया है. इसी प्रकार आजमगढ़ समेत अलग अलग जिलों के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं.