उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में यूपी रोडवेज बस का एक्सीडेंट; 10 यात्री घायल, बोले- चालक मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ से संभाले था स्टेयरिंग - UP ROADWAYS BUS ACCIDENT

UP Roadways Bus Accident: एक हाथ में मोबाइल और दूसरे में बस की स्टेयरिंग संभालकर चालक कर रहा था ड्राइविंग. फिर अचानक हो गई टक्कर.

Etv Bharat
बस्ती में यूपी रोडवेज बस का एक्सीडेंट. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 4:32 PM IST

बस्ती: सावधानी हटी, दुर्घटना घाटी वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए यूपी रोडवेज की एक बस के चालक ने बीच हाईवे पर एक डंफर में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यात्रियों के मुताबिक चालक एक हाथ में मोबाइल लेकर बस को चला रहा था. दूसरे हाथ से स्टेयरिंग थामा था, जिस वजह से बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी आगे चल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में खड़े डंफर से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना सोमवार की सुबह 11 बजे पचवस गांव के पास हुई.

पुलिस के अनुसार अयोध्या डिपो की बस में सवार अखिलेश त्रिपाठी (50 वर्ष) पुत्र शत्रुघ्न नाथ त्रिपाठी निवासी धर्मसिंहवा जिला संत कबीरनगर, सुभाष चंद्र उपाध्याय (45 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम बयसाया थाना कोतवाली बस्ती, मनोज शुक्ला (52 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ताड़ीजोत थाना लालगंज, नेहा(30 वर्ष) पुत्री लाल केसर त्रिपाठी निवासी गोरखपुर, आदित्य निवासी खम्हारिया बुजुर्ग निवासी कुल्ही बाजार थाना सोनौली गोरखपुर, परशुराम यादव निवासी पाकरगंज थाना लालगंज समेत 10 लोग घायल हुए हैं.

अयोध्या डिपो की रोडवेज बस 59 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए निकली थी. अयोध्या पुल पार करने के बाद अभी वह छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के पास पहुंची थी तभी बस के आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सड़क पर खड़े डंफर से टकरा गई. हादसा होते ही बस में यात्रियों की चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस और डंफर में टक्कर में यात्री घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. बाकी अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं. नेशनल हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःबिजली विभाग के 3.5 करोड़ उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; शिकायतों का निपटारा नहीं होने पर मिलेगा मुआवजा, OTP अब जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details