बस्ती: सावधानी हटी, दुर्घटना घाटी वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए यूपी रोडवेज की एक बस के चालक ने बीच हाईवे पर एक डंफर में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यात्रियों के मुताबिक चालक एक हाथ में मोबाइल लेकर बस को चला रहा था. दूसरे हाथ से स्टेयरिंग थामा था, जिस वजह से बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी आगे चल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में खड़े डंफर से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना सोमवार की सुबह 11 बजे पचवस गांव के पास हुई.
पुलिस के अनुसार अयोध्या डिपो की बस में सवार अखिलेश त्रिपाठी (50 वर्ष) पुत्र शत्रुघ्न नाथ त्रिपाठी निवासी धर्मसिंहवा जिला संत कबीरनगर, सुभाष चंद्र उपाध्याय (45 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम बयसाया थाना कोतवाली बस्ती, मनोज शुक्ला (52 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ताड़ीजोत थाना लालगंज, नेहा(30 वर्ष) पुत्री लाल केसर त्रिपाठी निवासी गोरखपुर, आदित्य निवासी खम्हारिया बुजुर्ग निवासी कुल्ही बाजार थाना सोनौली गोरखपुर, परशुराम यादव निवासी पाकरगंज थाना लालगंज समेत 10 लोग घायल हुए हैं.