प्रयागराजःउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक की प्रारंभिक परीक्षा,स्टाफ नर्स एलोपैथी की मुख्य परीक्षा और अपर निजी सचिव भर्ती की शॉर्टहैंड टाइपिंग के साथ ही सहायक नगर नियोजक परीक्षा स्थगित कर दी हैं. यूपी लोकसेवा आयोग के उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की तरफ से सूचना जारी कर इन परीक्षाओं के स्थगित करने की सूचना जारी की है.
यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी पीसीएस की 17 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने के बाद अब आयोग की तरफ से 22 मार्च से लेकर 24 अप्रैल के बीच होने वाली चार परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यूपी लोकसेवा आयोग के उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की तरफ से स्थगित की गयी परीक्षाओं के लिए जल्द ही नयी तारीखों के एलान करने की बात कही गयी है. शुक्रवार को आयोग के उपसचिव की तरफ से जारी इस सूचना के बाद परीक्षा की तैयारी में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों में मायूसी छा गयी है. उप सचिव की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 22 मार्च को होने वाली स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की गई है.
साथ ही 7 अप्रैल को होने वाली सहायक नगर नियोजक 2023 की परीक्षा भी स्थगित की गयी है. इसके अलावा 9 अप्रैल को होने वाली अपर निजी सचिव भर्ती 2023 की शार्ट हैंड टाइपिंग परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. इसके अलावा 24 अप्रैल को होने वाली स्टाफ नर्स एलोपैथी 2023 की मुख्य परीक्षा भी अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले 11 फरवरी को हुई आर ओ ए आर ओ भर्ती परीक्षा का लेपर लीक होने की वजह से फरवरी माह के अंत मे उस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था.
यूपी लोकसेवा आयोग ने ये चार भर्ती परीक्षाएं की स्थगित, नई तारीखों का ऐलान जल्द होगा
यूपी लोकसेवा आयोग ने चार भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
े्ोि
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 16, 2024, 1:10 PM IST