लखनऊ:उत्तर प्रदेश प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन 25 अगस्त से अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. कल 35 मुकाबले खेले जाएंगे और लगभग हर दिन दो मैच होंगे. इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन रविवार को किया गया. सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल में नीलामी के दौरान सबसे महंगे भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बिके. उनको लगभग 35 लाख रुपये की कीमत पर लखनऊ की टीम ने खरीदा.
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल में नीलामी हुई (Photo Credit- ETV Bharat) वहीं शिवम मावी को भी अच्छे दाम मिले. भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रहे पीयूष चावला केवल बेस प्राइस यानी 7 लाख रुपये में नोएडा की टीम के हवाले हुए. इसके अलावा 100 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी हुई. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कर्ताधर्ता और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि अप प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में इस बार हम पहली बार डीआरएस और हॉक आई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे.
उत्तर प्रदेश प्रीमियर क्रिकेट लीग की इकाना स्टेडियम में होगी शुरुआत (Photo Credit- ETV Bharat) उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच का लाइव प्रसारण और डिजिटल लाइव प्रसारण किया जाएगा. केवल लखनऊ में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजन इसलिए नहीं किया जाएगा, क्योंकि वहां भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसलिए मैदान संरक्षित रखा जाएगा.
इस टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार, गोरखपुर लाइंस, काशी रुद्रा, नोएडा किंग, मेरठ मेविरिक्स और लखनऊ फॉल्कंस की टीम खेलेगी. सबसे महंगे खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार हैं. शिवम महावीर, सिद्धार्थ यादव, ऋतुराज शर्मा, यश दयाल, जैसलमेर धनकर, कार्तिकेय कुमार सिंह और बॉबी यादव को अच्छी कीमत में खरीदा गया.
ये भी पढ़ें -मेरठ के गुरदीप ने ट्रैक्टर को बना दिया हाईटेक; रिमोट से होता है स्टार्ट, AC केबिन और 16 घंटे कर सकता है काम - Hightech Tractor in Meerut