उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर प्रदेश में कहीं भी न हो बिजली कटौती, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश - UP Power Corporation News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मौके पर उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन (UP Power Corporation News) को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद यूपीपीसीएल के अध्यक्ष कटौती मुक्त बिजली सप्लाई करने का आदेश अधिकारियों को दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:02 PM IST

लखनऊ : रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को लगातार विद्युत आपूर्ति की जाएगी. उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने पांचों डिस्कॉम को कटौती मुक्त और ट्रिपिंग विहीन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इससे पहले सरकार दशहरा, नवरात्र और दीपावली के साथ ही अयोध्या में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पंचायत मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों और जनपद मुख्यालयों में बिना कटौती 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रिकॉर्ड बना चुकी है.




चेयरमैन डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि होली के पर्व के महत्व को देखते हुए प्रदेश को प्रकाश युक्त रखने का फैसला लिया गया है. इससे आमजन के साथ ही व्यवसाय को भी लाभ होगा. पर्व के दौरान पूरे प्रदेश भर में सभी क्षेत्रों को 24 घंटे कटौती मुक्त विद्युत प्राप्त होगी. अधिकारियों को पूरी तरह सावधानी के साथ अनवरत बिजली आपूर्ति के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वितरण में लगे अधिकारियों को त्योहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कहा गया है. होली के बाद भी प्रदेश में निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

बता दें, प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 18 घंटे आपूर्ति निर्धारित की गई है. वहीं नगर पंचायत मुख्यालयों के लिए 21.30 घंटे, तहसील मुख्यालयों के लिए 21.30 घंटे और जनपद मुख्यालयों के लिए 24 घंटे आपूर्ति निर्धारित की गई है. बुंदेलखंड के सभी सात जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति निर्धारित की गई है. चेयरमैन डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि इन सभी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो रही है. हालांकि त्योहारों के मौके पर यूपीपीसीएल सभी क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मुहैया कराएगा. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि होली पर बिजली की ज्यादा खपत होगी. इसलिए पहले से ही उपकेंद्रों के अधिकारियों को सभी उपकरण दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए थे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- त्योहारों पर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति हो, विजिलेंस विभाग की छापेमारी हो बंद

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले - किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, जनता को भी नहीं झेलना होगा बिजली संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details