लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में बिजली विभाग में कार्यरत हजारों आउटसोर्स कर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को शक्ति भवन में प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रबंधन पर मांगें न मानने का आरोप लगाया. आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है. कई बार प्रबंधन के साथ इसको लेकर बातचीत भी हुई. आश्वासन भी मिला. लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में मजबूरन शक्ति भवन पर आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. लखनऊ समेत प्रदेश से आउटसोर्स कर्मी शक्ति भवन पर प्रदर्शन करने पहुंचे.
कर्मचारियों की मुख्य मांगें:आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने. वेतन 18000 निर्धारित करने. मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने. 13000 रुपये के अनुबंध पर कार्य कर रहे प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मचारियों के स्थान पर 30,000 रुपये के अनुबंध पर पूर्व सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात न करने. शक्ति भवन लखनऊ से हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने. घायल कर्मचारियों का कैशलेश उपचार कराने. मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख रुपये दुर्घटना हित लाभ देने. ईपीएफ घोटाले की जांच कराने. 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने की अनुमति देने. महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने.