उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में सड़क हादसे में दारोगा की मौत, ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे - sub inspector dies in road accident

सोनभद्र में सड़क हादसे में दारोगा की मौत हो गई. दारोगा ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन जा रहे थे.

up police sub inspector dies in road accident in sonbhadra hindi news
दरोगा उमेश राय (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 1:14 PM IST

सोनभद्रः सोनभद्र के विंढमगंज थाने में तैनात दारोगा की कार एक्सीडेंट में शनिवार देर रात्रि मौत हो गई. दारोगा उमेश राय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन जा रहे थे. इसी दौरान एक कार की टक्कर से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन के साथ फररा हो गया.

सूचना मिलने पर विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद यादव, दूद्धी कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह और क्षेत्राधिकारी दुद्दी पहुंच गए. हादसे में घायल दरोगा को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक दरोगा उमेश राय विंढ़मगंज थाने से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए देर रात्रि निकले थे. रास्ते में ही दुद्दी और हाथी नाला थाना क्षेत्र के बीच में जंगल मे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, और उनकी कार सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई.

सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर दुद्दी कोतवाल मनोज सिंह, विंधमगंज थाना प्रभारी प्रमोद यादव और क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल पहुंच गए. उन्होंने शव को कार से निकलवा कर अस्पताल भिजवाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया.

गाजीपुर के रहने वाले थे उमेश राय
बताया जाता है कि उमेश राय 1992 बैच के दीवान रह चुके हैं. प्रमोशन के बाद वह एसआई पद पर तैनात थे. उमेश राय ने मिर्जापुर, भदोही सहित कई जिलों में रह कर सेवा दी थी. गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव निवासी उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय बीती 25 नवंबर से विंढमगंज थाने में तैनात थे. सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश की जेलों में तैनात 25 जेलर किए गए इधर-उधर, जानिए नई तैनाती कहां किसको मिली?

ABOUT THE AUTHOR

...view details