लखनऊ: प्रदेश सरकार ने हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर 9 डिप्टी एसपी को तैनाती दे दी है. इसमें अजय कुमार सिंह, सतीश कुमार रावत, द्रविण कुमार सिंह, निशांक शर्मा, अरुण कुमार राव-द्वितीय, प्रभात कुमार तिवारी, संगम कुमार, हर्षिता सिंह और अनिल कुमार डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है.
अजय कुमार सिंह को शाहजहांपुर, सतीश कुमार रावत को एसएसएफ छठी वाहिनी अयोध्या का सेनानायक, द्रविण कुमार सिंह को एसीपी आगरा, निशांक शर्मा को श्रावस्ती एयरपोर्ट से पीएसी 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा, अरुण कुमार राव-द्वितीय को श्रावस्ती एयरपोर्ट का मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एएनटीएफ के सीओ प्रभात कुमार तिवारी को फतेहपुर, संगम कुमार को रामपुर से एटीसी सीतापुर, हर्षिता सिंह को मथुरा से रामपुर और अनिल कुमार कपरवान को बागपत से मथुरा में डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है.
यूपी में 31 डिप्टी एसपी के तबादले: जिन अफसरों का कल तबादला हुआ था, उनमें दीपक शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, सुरजन सिंह डिप्टी एसपी विजिलेंस, रमेश नारायण त्रिपाठी डिप्टी एसपी अभिसूचना मुख्यालय, पोसीराम जो सहायक पुलिस आयुक्त आगरा, मुकेश कुमार गौतम डिप्टी एसपी मुजफ्फरनगर, अशोक कुमार सिंह डिप्टी एसपी एटा, राज बहादुर सिंह डिप्टी एसपी इटावा, महेश पांडे EOW वाराणसी, अवनीश दीक्षित सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, अजित कुमार सिंह डिप्टी एसपी ACO, विजय कुमार सिंह डिप्टी एसपी अयोध्या, सुधीर पाल धामा डिप्टी एसपी सहकारिता विभाग, हरी नारायण मिश्रा डिप्टी एसपी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, मनोज कुमार पांडे डिप्टी एसपी गोरखपुर और अनिल चंद्र तिवारी डिप्टी एसपी गाजीपुर बनाए गए हैं.
इसी तरह संजय तलवार खाद्य प्रकोष्ठ, आशीष कुमार यादव 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, राज कुमार पांडे हमीर पुर, नरेश कुमार भदोही, शैलेन्द्र प्रताप गौतम सहारनपुर, राम दवन इटावा, अमित कुमार सिंह रेलवे लखनऊ, राम गोपाल शर्मा इटावा, आनंद कुमार राव गोंडा मनोज कुमार सिंह रघुवंशी प्रतापगढ़, यादवेन्द्र कुमार राय LIU गोंडा, प्रतिमा सिंह 12वीं वाहिनी PAC फतेहपुर, सियाराम RTC चुनार और संजीव कुमार बिश्नोई कासो एयरपोर्ट के डिप्टी एसपी बनाये गए है. जबकि सुनील कुमार शर्मा को मण्डलाधिकारी कानपुर नगर बनाया गया और जगदीश प्रसाद यादव का मण्डलाधिकारी कानपुर के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है.Conclusion:प्रदेश सरकार ने हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर नौ डिप्टी एसपी को तैनाती दे दी है.
ये भी पढ़ेंःयूपी में 31 डिप्टी एसपी ट्रांसफर; इंस्पेक्टर से प्रमोट किए गए 21 अफसरों को भी मिली तैनाती