फिरोजाबाद :मैनपुरी जिले में सीओ ट्रैफिक रहे पुलिस अफसर के खिलाफ फिरोजाबाद में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि सीओ ने उससे शादी का वादा किया था. सर्विस बुक में नॉमिनी बनाने के लिए भी कहा था. उसे अपनी पत्नी की तरह भी रखा. शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद मुकर गए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार पीड़िता मैनपुरी की रहने वाली है. पीड़िता के मुताबिक साल 2022 में मैनपुरी की कुरावली सर्किल में तैनात सीओ संजय कुमार वर्मा ने पत्नी की मौत के बाद उसे लिव इन रिलेशनशिप में रखा. उसे शादी का भरोसा दिया. सर्विस बुक में नॉमिनी बनाने का भी वादा किया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
बाद में वह शादी से मुकर गए. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने कई बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की, लेकिन सीओ ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया. लिव इन रिलेशनशिप के दौरान वह गर्भवती भी हुई. सीओ ने जबरन गर्भपात करा दिया.