पीलीभीत: जिले में बीते दिनों पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाब की चौकी पर ग्रेनेड से अटैक करने वाले तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. अब तीनों आतंकियों के मददगार सिद्धू का नाम सामने आने के बाद पुलिस सिद्धू के करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में ऑटो पर सवार तीन आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से अटैक कर दिया था. इसके बाद तीनों आरोपी भाग कर पीलीभीत आए थे. पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर पीलीभीत पुलिस ने 23 दिसंबर को आरोपियों की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को फायरिंग से जवाब दिया. इस दौरान पंजाब के रहने वाले जश्नप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह और वीरेंद्र सिंह मुठभेड़ में मारे गए थे.
मुठभेड़ के बाद पंजाब से भाग कर आए तीनों आतंकियों के खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक्टिव मेंबर होने की जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपियों का बैकग्राउंड चेक करना शुरू किया तो पता लगा कि आरोपियों को पूरनपुर के एक होटल में ही ठहरने की व्यवस्था इंग्लैंड में बैठे सिद्धू नाम के आरोपी ने की थी. सिद्धू ने पीलीभीत के रहने वाले जसपाल सिंह सनी को आरोपियों की मदद के लिए भेजा था. इसके साथ ही सिद्धू ने फर्जी आधार कार्ड की भी व्यवस्था की थी.
इसे भी पढ़ें -पीलीभीत में 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर; यूपी STF और पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में मिली सफलता - TERRORISTS KILLED IN PILIBHIT