उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दूसरा दिन; दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न , लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में एक परीक्षार्थी की मौत, मिर्जापुर में चलती ट्रेन से गिरा छात्र - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

यूपी पुलिस भर्ती का आज दूसरा दिन.
यूपी पुलिस भर्ती का आज दूसरा दिन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 10:49 PM IST

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा कराई जा रही है. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. परीक्षा 2 पालियों में कराई जा रही है. एक पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई. पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. दूसरी पाली की परीक्षा भी संपन्न हो गई है. यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और भर्ती बोर्ड परीक्षा को सही तरीके से कराने के लिए पूरी चौकसी बरत रही है. परीक्षा को लेकर कई जिलों में रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है. आज करीब 4 लाख 81 हजार अभ्यर्थी 67 जिलों की 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे. पहले दिन की परीक्षा में मैथ का पेपर कठिन आने के बाद आज के पेपर को लेकर अभ्यर्थियों में डर है. वहीं पहले दिन अलग-अलग जिलों में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही यूपी एसटीएफ और सक्रिय हो गई है.

LIVE FEED

10:47 PM, 24 Aug 2024 (IST)

सहारपुर में तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार, दो आरोपी अपने भाई के बदले दे रहे थे परीक्षा

सहारनपुर:यूपी के सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में तीन मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. जिनमें से एक युवक युवक फर्जी प्रमाण पत्र लेकर परीक्षा देने पहुंचा था. युवक ने डॉक्यूमेंट में जन्मतिथि और नाम बदलवा रखा था. वहीं पकड़े गए तीनों युवक बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दो युवक अपने भाइयों की जगह है पुलिस भर्ती का पेपर दे रहे थे. जेवी जैन डिग्री कॉलेज से पवन भारद्वाज पुत्र राजेश शर्मा अपने भाई अरविंद की जगह एग्जाम देने पहुंचा था. युवक ने अपने भाई की फोटो की जगह अपनी फोटो लगाई हुई थी. दूसरी ओर गुरु नानक इंटर कॉलेज से विष्णु कुमार पुत्र अमरपाल सिंह भी अपने भाई आकाश की जगह परीक्षा दे रहा था. दोनों युवक बुलंदशहर के रहने वाले हैं.

10:45 PM, 24 Aug 2024 (IST)

फिरोजाबाद में तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार, सभी दूसरे के बदले दे रहे थे एग्जाम

फिरोजाबाद: यूपी में चल रही पुलिस की भर्ती परीक्षा में शनिवार को दूसरे दिन फिरोजाबाद जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब सीआरपीएफ का एक जवान वर्दी पहनकर परीक्षा देने आया. इस जवान से जब पूछा गया कि, जब वह पहले से ही फोर्स में नौकरी कर रहा है तो फिर उसको इसकी जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल के जवाब में उसने कहा कि, वह यूपी में रहकर नौकरी करना चाहता है. उसे अगर पुलिस की नौकरी मिलती है तो वह सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ने पर भी विचार कर सकता है. गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका प्रवेश पत्र देखने और तलाशी के बाद उसे एंट्री दे दी.

वहीं फिरोजाबाद के ही इस्लामियां इंटर कॉलेज सेंटर में प्रथम पाली में एक अभ्यर्थी परीक्षा देने आया जिसने अपना नाम ज्ञानेंद्र कुमार निवासी डीएवी हॉस्टल सिविल लाइन जनपद कानपुर नगर रोल नंबर 2290504 बताया. पुलिस के मुताबिक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट इस अभ्यर्थी का आधार और बायोमेट्रिक मिलान किया तो वह मैच न होने पर केंद्र व्यवस्थापक पर संदेह हुआ. जिसके बाद इस अभ्यर्थी को जब पुलिस के हवाले किया गया तो पूछताछ के दौरान उसने अपना असली नाम बिहार के नवादा जिले का वेद प्रकाश शाह बताया. पूछताछ पर उसने बताया कि वह ज्ञानेंद्र के स्थान पर परीक्षा देने आया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किया है. थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक इस्लामियां इंटर कॉलेज आबाद हुसैन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसे जेल भेज दिया है.

10:44 PM, 24 Aug 2024 (IST)

एसडीएफ के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, प्रश्न पत्र आउट कराने के नाम पर वसूल रहा था रूपये

वाराणसी:बनारस में यूपी एसटीएफ ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी हंस रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है. दरअसल वाराणसी एसटीएफ को शिकायत मिली थी कि व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर इस ग्रुप में जोड़े जाने के नाम पर महिला अभ्यर्थियों से 500 रूपये और पुरूष अभ्यर्थियों से 1000 रूपये UPI के जरिए लिया जा रहा है. वहीं वहाट्सएप ग्रुप से जुड़े अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर पैसे की मांग की जा रही है. शिकायत मिलने पर एसडीएफ ने जाल बिछाकर हंस रंजन को गिरफ्तार कर लिया.

10:43 PM, 24 Aug 2024 (IST)

फतेहपुर में कौशांबी के परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत

कौशांबी: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देकर बांदा से वापस कौशाम्बी लौट रहे अभ्यर्थी की फतेहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. परीक्षार्थी का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. इकलौते बेटे की लाश देख मां-बाप का कलेजा कांप उठा. इस हादसे में उसका दोस्त भी घायल है. जिले के सैनी कोतवाली के रामलाल का पुरवा गांव के रहने वाले वीरेन्द्र कुमार यादव ने फतेहपुर के ललौली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, उनका बेटा रिषभ और प्रवीण दोनों बांदा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने बाइक से गए थे. लौटते समय बंदा घाट यमुना पुल पर डंपर UP71AT2409 के ड्राइवर ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी. जिसमें दोनों घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने रिषभ को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रवीण का इलाज चल रहा है.

10:41 PM, 24 Aug 2024 (IST)

पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने के आरोप में प्रदेशभर से 7 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की परीक्षा खत्म हो गई. शनिवार को 9 लाख 63 हजार 676 अभ्यर्थियों में सिर्फ 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. इस तरह पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी 32 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी है. वहीं यूपी पुलिस और एसटीएफ की सक्रियता दूसरे दिन भी दिखी. परीक्षा को प्रभावित और ठगी करने वाले 7 लोगों को 5 अलग अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया. अब तक एक महिला सिपाही सहित 15 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, आगरा में 1, कानपुर नगर में 2, गोरखपुर में 2, महाराजगंज में 1, ललितपुर में 1, रायबरेली में 1, सहारनपुर में 3, फिरोजाबाद में 1, मथुरा में 2 मऊ में 2 और यूपी एसटीएफ ने 2 को वाराणसी और लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कुल 15 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं.

3:40 PM, 24 Aug 2024 (IST)

सांढ़ को बचाने के चक्कर में दो बाइकों में टक्कर, एक परीक्षार्थी की मौत, तीन अन्य घायल

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी इलाके में सांढ़ को बचाने के चक्कर में दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक छात्र अनूप की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह अमीरनगर चौकी इलाके के ग्राम हरिनगर गुरुद्वारा के पास सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां चारों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी मोहम्मदी ले जाया गया. जहां बाइक चला रहे अनूप पुत्र रामदत्त को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरी बाइक पर सवार मोहित मेहता और गोपी को गंभीर चोट होने के कारण शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं अनूप के साथी संजय का इलाज सीएससी मोहम्मदी में चल रहा है. मृतक अनूप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं खमरिया थाना इलाके में रोडवेज बस की टायर फटने के बाद ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ड्राइवर कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.

3:02 PM, 24 Aug 2024 (IST)

चलती ट्रेन से गिरा एमपी का रहने वाला परीक्षार्थी, गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

मिर्जापुर:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहा एक परीक्षार्थी सूरज चलती ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल परीक्षार्थी को आरपीएफ ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला परीक्षार्थी काशी एक्सप्रेस में मानिकपुर से बैठकर वाराणसी जा रहा था. तभी ट्रेन के गैपुरा स्टेशन के पास पहुंचने पर सूरज गेट पर हाथ धोने के लिए पहुंचा तभी अचानक ब्रेक लगने पर वह चलती ट्रेन से बाहर गिर गया. ट्रेन गार्ड ने इसकी जानकारी आरपीएफ मिर्जापुर को दिया. रेलवे सुरक्षा बल ने मिर्जापुर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है घायल (Video Credit; ETV Bharat)

12:25 PM, 24 Aug 2024 (IST)

परीक्षा के बीच केंद्र पर पहुंचे डीजीपी, बोले- न होने पर कोई गड़बड़ी, टीमें रहें सतर्क

आज परीक्षा के दूसरे दिन DGP प्रशांत कुमार एवं CP अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने लखनऊ यूनिवर्सिटी एवं नेशनल पीजी कालेज लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. कहा कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी न होने पाए. वहीं पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

डीजीपी ने केंद्र पर पहुंचकर लिया जायजा. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:45 AM, 24 Aug 2024 (IST)

तीन स्तरीय जांच के बाद मिला प्रवेश, रायबरेली में 11 सेंटरों पर कराई जा रही परीक्षा

रायबरेली :जिले में भी पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है. पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. जिले के 11 सेंटरों पर परीक्षा हो रही है. 4290 छात्रों का 11 सेंटरों पर प्रवेश करने का सिलसिला सुबह करीब 8 बजे शुरू हो गया. इसके बाद केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. अब एंट्री बंद हो चुकी है.

8:38 AM, 24 Aug 2024 (IST)

पहले दिन 32 फीसदी अभ्यर्थियों के पेपर छोड़ने पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- बीजेपी राज में परीक्षा व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है

लखनऊ : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब 32 फीसदी अभ्यर्थी एक्जाम देने नहीं पहुंचे. इसे लेकर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि अभ्यर्थियों का बीजेपी राज से भरोसा उठ चुका है. लगभग 1/3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी, सरल भाषा में कहा जाए तो हर 3 में से 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी. इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से उठ चुका भरोसा है. यह भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, ये गहरे अध्ययन का विषय है.दरअसल, शुक्रवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में कुल 9.60 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 6,48,435 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. इस पर सपा मुखिया ने सवाल खड़े किए हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना. (Photo Credit; ETV Bharat)

7:35 AM, 24 Aug 2024 (IST)

नि:शुल्क यात्रा कराने को रोडवेज की हजारों बसें तैयार

पुलिस भर्ती परीक्षा में वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जनपदों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के अभ्यर्थी भी लखनऊ परीक्षा देने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी पूरी कर ली है. सभी बसें रूट पर संचालित होंगी. परीक्षा की तिथियों पर अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराया जाएगा, इसलिए बसों में अभ्यर्थियों के ज्यादा आने की उम्मीद है. वर्कशॉप में बसों का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को बस की कमी नहीं होगी.

7:34 AM, 24 Aug 2024 (IST)

हर जिले के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04269 लखनऊ से मुरादाबाद (वाया बरेली):यह ट्रेन समय 20.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद हरदोई, शांहजहांपुर व बरेली होते हुए मुरादाबाद तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04270 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया अयोध्या कैन्ट): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर व वाराणसी तक जाएगी.
  • एग्जाम स्पेशल ट्रेन नं0-04271 लखनऊ से वाराणसी कैन्ट (वाया रायबरेली, प्रतापगढ़): यह ट्रेन समय 20.00 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर जनपद बछरावां (रायबरेली), रायबरेली, गंगागंज, अमेठी, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही, वाराणसी तक जाएगी.

7:33 AM, 24 Aug 2024 (IST)

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्रों की अधिक फोटोकॉपी कराकर ले जाएं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान बंद रहेंगी.
  • प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस स्पष्ट होने चाहिए. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो का मिलान होने के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
  • फोटो मिलान के बाद अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक भी की जाएगी. अभ्यर्थियों की सीट के साथ फोटो भी ली जाएगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का स्टडी मटेरियल, कॉपी, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, ज्यॉमेट्री बॉक्स, स्केल ,मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, लॉन्ग टेबल, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर और डिजिटल पेन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.
  • अभ्यर्थी टोपी, धूप का चश्मा, पर्स, घड़ी, गहने भी नहीं पहन कर केंद्र में एंट्री कर सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी नजर का चश्मा, मंगलसूत्र और धार्मिक चिह्न साथ में ले जा सकेंगे.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हर रूम में दीवार घड़ी लगाई गई है.
  • इस बार ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

7:32 AM, 24 Aug 2024 (IST)

किसी भी प्रकार की समस्या पर अभ्यर्थी इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

7:31 AM, 24 Aug 2024 (IST)

लखनऊ में इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.
  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
Last Updated : Aug 24, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details