उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की 5 खास बातें जरूर जानें, क्या करें या न करें? - up police constable 2024 re exam - UP POLICE CONSTABLE 2024 RE EXAM

यूपी पुलिस भर्ती की पुनः परीक्षा का नया शेड्यूल आ चुका है. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको परीक्षा से जुड़ी 5 खास बातें बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

5 things about exam center what to do not to do bharti admit card latest update news
यूपी पुलिस भर्ती की खास बातें. (photo credit: etv bharat gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 9:37 AM IST

लखनऊः यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड अगले सप्ताह के आसपास विभाग की वेबसाइट पर जारी होने की संभावना जताई जा रही है. चलिए जानते हैं इस बार क्या ऐसी खास बातें हैं जो अभ्यर्थियों के लिए सहूलियत वाली रहेंगी. एडमिट कार्ड के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in विजिट कर रहें.

1. हाथ घड़ी न पहनकर जाएं
अभ्यर्थियों के घड़ी पहनकर परीक्षा कक्ष में आने पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में आखिर वह समय कैसे देखेंगे. इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी लगवाई जाएगी. इससे अभ्यर्थियों को समय देखकर परीक्षा देने में आसानी होगी.

2. गड़बड़ी दिखे तो मेल करें
अगर आपको पेपर के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आ रही है तो आप बोर्ड की आधिकारिक मेल पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको satarkta.policeboard@gmail.com पर इसकी शिकायत करनी होगी.

3. व्हाटसऐप से भी करें मैसेज
पेपर में किसी भी तरह की गड़बड़ी नजर आने पर अभ्यर्थी व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए बोर्ड का विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 9454457951 जारी किया गया है. इस पर आप मैसेज के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

4. हुड़दंग कतई न करें वरना...
परीक्षा के दिन सेंटर आने वाले अभ्यर्थियों पर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर हुड़दंगियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. इस संबंध में तैयारियां हो रही हैं. ऐसे में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी इसका ध्यान रखें कहीं ऐसा न हो कि वे किसी दिक्कत में फंस जाए.

5.एंबुलेंस की सुविधा मांग सकते हैं
बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस की सुविधा भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर इन एंबुलेंस के जरिए अभ्यर्थियों को अस्पताल भेजा जाएगा.

ये भी पढे़ंः यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 भर्ती परीक्षा में नया अपडेट, परीक्षा कक्ष में लगेगी घड़ी, समय पर पूरा होगा पेपर

Last Updated : Aug 12, 2024, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details