बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने सॉल्वर गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्या सरकारी नौकरियों की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक को बैठाते थे. इसके लिए गिरोह के सदस्य आवेदक से दो से चार लाख रुपए लेते थे. गिरफ्तार सदस्यों के पास से काफी मात्रा में नकदी, लैपटॉप, सिम, मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए हैं.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से कई-कई मुकदमे दर्ज हैं और ये जमानत पर हैं. वर्तमान में यह गिरोह 17 और 18 फरवरी को होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों की खोज कर रहा था. जनपद के कई आवेदकों से भी इस गिरोह के सदस्यों ने अवैध वसूली की है. पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ अभ्यर्थियों ने इस गिरोह के बाबत सूचना दी थी.
पुलिस ने मथुरा समेत कई जनपदों में 17 स्थानों पर छापेमारी कर गिरोह के सरगना और अन्य को पकड़ा है. गिरोह उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी सॉल्वर भेजता था. पकड़े गए 11 लोगों में 08 शातिर सदस्य और 03 अभ्यर्थी शामिल हैं. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि राजकुमार उर्फ पंडित निवासी छैछऊ थाना इगलास जनपद अलीगढ़ अपने साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर विभिन्न प्रतियोगी/सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उनकी जगह पर दूसरे को बैठाता था. थाना कोतवाली देहात पुलिस ने जहांगीराबाद बस स्टेंड से राजकुमार सहित 08 शातिर सदस्य व 03 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है.