उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, 2 लाख पुलिसकर्मियों ने की निगरानी, 16 हजार CCTV कैमरों ने कैद की हर गतिविधि, एक पद के लिए 53 दावेदार - UP POLICE RECRUITMENT EXAM - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

यूपी की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा खत्म हो चुकी है. 5 दिनों तक चली इस परीक्षा को सही तरीके से कराने के लिए इस शासन-प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया. परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 32 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 6:39 AM IST

लखनऊ : फरवरी माह में हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अगस्त में दोबारा परीक्षा कराई गई. 23, 24 और 25 अगस्त के अलावा 30 व 31 अगस्त को भी पेपर हुए. दो चरणों में 5 दिनों तक चली परीक्षा को सही तरीके से करवाने के लिए 16 हजार सीसीटीवी कैमरे और 2 लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. 60244 पद के लिए परीक्षा में 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. इस हिसाब से कांस्टेबल के एक पद के लिए 53 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रही.

भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी परीक्षा थी. इसे पुख्ता तैयारियों के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया गया. इसके लिए मैनपावर के साथ साथ टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के ऐसे कड़े इंतजाम रहे. नकलची और सॉल्वर गैंग ने पूरी परीक्षा से ही दूरी बना ली. इतना ही नहीं सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-24 का असर देखने को मिला.

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2300 मजिस्ट्रेट और 1,97,859 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सीसीटीवी का प्रयाेग किया गया. 67 जिलों के 1174 केंद्रों के 16,440 कमरों में एआई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अलर्टनेस और चाक-चौबंद व्यवस्था का ही नतीजा रहा कि परीक्षा के दौरान एक परिंदा भी पर नहीं मार पाया.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को निष्क्रिय करने के लिए लगाए गए जैमर :परीक्षा को पारदर्शी बनाने एवं सही अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए तकनीक का प्रयोग किया गया. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिंग एवं पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गई थी. केंद्र पर अभ्यर्थियों फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिन्ट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही प्रवेश दिया गया. वहीं फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई. फेशियल रिकॉग्निशन में शक होने पर अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन कराया गयाय इसके अलावा सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए. परीक्षा कक्ष और केन्द्र में सीसीटीवी लगाकर निगरानी की गई. इसका लाइव फीड केन्द्र के कन्ट्रोल रूम, जिले के कन्ट्रोल रूम और भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम में पहुंचता रहा.

सीएम योगी ने एक्स पर दी अभ्यर्थियों को बधाई :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई. परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हों, सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, इस हेतु अनंत मंगलकामनाएं. उन्हाेंने आगे लिखा कि विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी सभी जनों, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और समस्त जनपदों के जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद.

एक पद के लिए 53 दावेदार :यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यह संख्या अब तक हुई किसी भी प्रकार की परीक्षा में सबसे अधिक थी. 23 से 31 अगस्त तक हुई दो पालियों में परीक्षा में 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इन पांच दिनों में 32लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. यानी कि कांस्टेबल के एक पद के लिए 53 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी.

बनारस में पकड़े गए 5 सॉल्वर. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस ने बनारस से 5 सॉल्वर को किया गिरफ्तार : वाराणसी से पुलिस ने 5 सॉल्वर को पकड़ा है. इनमें लंका पुलिस ने तीन, वहीं भेलूपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार यह सभी आरोपी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे. इनमें से तीन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सेंटर से, दो बंगाली टोला इंटर कॉलेज से फिंगरप्रिंट मैच कराने के दौरान पकड़े गए. इस बारे में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र से तीन सॉल्वर पकड़े गए हैं. इनमें प्रदीप सिंह प्रतापगढ़ का निवासी है. श्रीकांत बिहार का और विशाल आजमगढ़ का निवासी है. श्रीकांत विशाल के स्थान पर जूलॉजी डिपार्टमेंट में पहली पाली में परीक्षा दे रहा था. इस दौरान उसे पकड़ा गया. वहीं प्रदीप संस्थान के बाहर बायोमेट्रिक चेकिंग के दौरान फर्जी पाए जाने पर पकड़ा गया. उसने बताया कि उसे ऐसा करने के लिए 1,00000 दिया गया था.

50 हजार में तय किया था सौदा :लंका के साथ भेलूपुर पुलिस ने भी दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. उनके नाम सतीश और अतुल हैं. इस बारे में भेलूपुर थाना प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि अतुल प्रयागराज का रहने वाला है. इसके स्थान पर प्रयागराज का ही सॉल्वर सतीश परीक्षा देने आया था. इसे बायोमेट्रिक में मिसमैच करने के दौरान पकड़ा गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सतीश ने 50,000 में परीक्षा देने का सौदा तय किया था. पूछताछ में दोनों ने बताया कि सतीश की हाइट कम थी जिसके कारण वह परीक्षा नहीं दे सकता था,लेकिन वह पढ़ने में तेज था. अतुल पढ़ने में कमजोर था, इसलिए अतुल ने पैसे देकर सतीश से उसके जगह पर परीक्षा देने का सौदा तय किया था.

कानपुर में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

कानपुर में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई :कानपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 4 सॉल्वरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा में रूम नंबर टी 13 में मैनपुरी थाना कुरावली ग्राम नगरिया दगऊ निवासी विपनेश कुमार कुछ बात कर रहा था. कक्ष निरीक्षक को कुछ संदेह हुआ. इस पर उन्होंने उसकी तलाशी दी तो उसके गर्दन में एक नेकबैंड मिला. इसके जरिए वह ब्लूटूथ कनेक्ट करके नकल कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज का उसे गिरफ्तार कर लिया.

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रशर्स इंटर कॉलेज में आगरा थाना अछनैरा हसैला गांव निवासी निहाल सिंह को दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान जब बायोमेट्रिक मिलान किया गया तो उसके दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उम्र कम दर्शाने के लिए उसने दोबारा से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी.

कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डॉक्टर चिरंजी लाल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में आगरा के रमाकांत का सेंटर पड़ा था. रमाकांत की जगह उसका आगरा में रहने वाला चचेरा भाई सोनू सिंह आधार कार्ड लेकर आया था. चेकिंग के दौरान जब बायोमेट्रिक मिलान किया गया तो दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर चिरंजी लाल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में दूसरी पाली में पुलिस ने मथुरा के थाना बलदेव किलौनी निवासी ओमवीर को गिरफ्तार किया गया. ओमवीर का जब बायोमेट्रिक मिलान हुआ तो उसमें लोकेश शो होने लगा. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सेना में भर्ती में वर्ष 2021-22 में लोकेश नाम से भाग ले चुका है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इससे पहले ओमवीर ने लोकेश बनाकर परीक्षा दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन की परीक्षा की प्रथम पाली में कुल 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 19,635 परीक्षा थी उपस्थित हुए. द्वितीय पाली में 25,787 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था. जिसमें 19,779 परीक्षार्थी उपस्थित हुए अर्थात दोनों फलियां में कुल 39,424 उपस्थित रहे. 12,163 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

यह भी पढ़ें :बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details