उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP पुलिस के 45 हेड कांस्टेबल को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया दरोगा, 4 दिन पहले 80 इंस्पेक्टर बने थे डिप्टी एसपी

उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात 45 हेड कांस्टेबल को दीपावली पर प्रमोशन का मिला तोहफा, एसपी ने वर्दी पर लगाए दो स्टार

एसपी ने प्रमोट हुए हेड कांस्टेबल के वर्दी पर लगाए दो स्टार.
एसपी ने प्रमोट हुए हेड कांस्टेबल के वर्दी पर लगाए दो स्टार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 5:34 PM IST

उन्नावःजिले में तैनात 45 हेड कांस्टेबल को दीपावली पर योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्यरत 45 हेड कांस्टेबल को प्रमोशन कर दरोगा (सब इंस्पेक्टर) बना गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रमोट हुए पुलिसकर्मियों के वर्दी पर डबल स्टार लगाया. प्रमोशन की लिस्ट उत्तर प्रदेश के पुलिस हेडक्वार्टर से जारी हुई थी. इससे पूर्व सरकार 80 इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी बनाकर उन्हें दीपावली गिफ्ट दे चुकी है.

इन पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशनःऔरास थाने में तैनात चन्दपाल और नन्हेलाल पाल, राजेन्द्र सिंह चौहान थाना अजगैन, रमापति मिश्र पुलिस लाइन, उदय सिंह थाना हसनगंज, प्रेम नारायण पांडेय अभियोजन कार्यालय, मोहम्मद असलम थाना औरास, आंनद कुमार अभियोजन कार्यालय, मोहम्मद जमशेद अहमद थाना मौरावां, मुहम्मद यूनिस थाना दही, राधेश्याम थाना मौरावां, नियामत उल्ला अभियोजन कार्यालय, राम सरदार तिवारी थाना अचलगंज, कोमल सिंह यादव थाना माखी, अनिल कुमार यातायात, राजेन्द्र कुमार सरोज थाना पुरवा को प्रमोशन मिला है.

एसपी ने प्रमोट हुए पुलिसकर्मियों को खिलाई मिठाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

डायल 112 के पांच हेड कांस्टेबल का भी प्रमोशनःइसी तरह सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली, कृष्ण मोहन मिश्रा थाना सोहरामऊ, राजेन्द्र कुमार क्षेत्रधिकारी कार्यालय सदर, विमलेश कुमार द्विवेदी थाना अचलगंज, जग्गन यादव थाना सोहरामऊ, रामाश्रय सिंह यादव थाना पुरवा, सनी दयाल थाना हसनगंज, सुनील कुमार थाना बेहटा मुजावर, संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन, अब्दुल जब्बार थाना एचटीयू, राकेश पांडे थाना सोहरामऊ, राम कुमार दीक्षित थाना बांगरमऊ, वेद प्रकाश सिंह थाना सफीपुर, श्रीदेवी अरुण थाना अचलगंज, सुनीता पांडे कार्यालय पेशी एएसपी, सहिम खान थाना हसनगंज, महेश चंद्र थाना अजगैन, ओम नारायण पेशी वाचक कार्यालय, विनोद कुमार थाना मौरावां, सुरेखा शर्मा परिवार कल्याण केंद्र, ओमवीर सिंह पुलिस लाइन, जितेंद्र सिंह सम्मन सेल, सुशील कुमार सिंह थाना असोहा प्रमोशन पाकर दरोगा बने हैं. वहीं, डायल 112 पर तैनात उमेश चंद्र द्विवेदी, अशोक कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, महाबल सिंह, राम नरेश सिंह को भी प्रमोशन मिला है.

हेड कांस्टेबल से प्रमोट होकर बने सब इंस्पेक्टर. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसपी ने दी बधाईःपुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने वर्दी पर डबल स्टार लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त बनाने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई.

1781 हेड कांस्टेबल बने दारोगा, दीपावली पर कंधों पर लगे 2 स्टार : यूपी पुलिस को योगी सरकार (yogi government) ने प्रमोशन (Promotion) का तोहफा दिया है. 19 अक्टूबर को 1781 हेड कांस्टेबल को प्रमोट कर सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. अब प्रमोशन पाए सभी सब इंस्पेक्टर को उनकी तैनाती स्थल पर उनके वरिष्ठ अफसर उनके कंधो पर स्टार लगा रहे है. वहीं यूपी पुलिस के 1762 ऐसे कर्मी है जिन्हे अब भी प्रमोशन का इंतजार है.

तैनाती ही स्थल पर ही प्रोन्नति मिलीः दरअसल, बीते दिनों डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने यूपी पुलिस के 1781 हेड कांस्टेबल के प्रमोशन का आदेश जारी किया था. लंबे समय से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे इन कांस्टेबल के लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा है. आदेश की कॉपी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से गठित विभागीय प्रोन्नति समिति की ओर से संस्तुत प्रोन्नति सूची को डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को मंजूरी दी थी. इन सभी पुलिसकर्मियों को फिलहाल उनकी तैनाती वाले स्थान पर ही प्रोन्नत कर दिया गया है.

1762 पुलिस कर्मियों को अब भी प्रमोशन का इंतजारःवहीं यूपी पुलिस विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए (समकक्ष हेड कांस्टेबल ) के 1762 कर्मियों को अब भी प्रमोशन का इंतजार है. दरअसल, 9 माह पहले ग्रेड ए से ग्रेड बी के पद पर प्रमोशन के लिए भर्ती बोर्ड ने 2 जनवरी 2024 को परीक्षा करवाई थी. इसमें कुल 1762 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. प्रमोशन के लिए 1050 कर्मियों का चयन होना है, लेकिन अब तक बोर्ड ने न ही परिणाम घोषित किया और न ही मेरिट बनाई है. ऐसे में 1762 कर्मियों को अब तक प्रमोशन का इंतजार है.

4 दिन पहले 80 इस्पेक्टर भी बनाए गए थे डिप्टी एसपी :यूपी सरकार ने इससे पूर्व 80 इंस्पेक्टरों को भी दीपावली का तोहफा दिया था. उन्हें डिप्टी एसपी बनाया गया था. गृह विभाग की ओर से इनके प्रमोशन के आदेश जारी किए गए थे. जुलाई 2023 से जून 2024 के बीच प्रांतीय पुलिस सेवा की रिक्त पदों को भरने के लिए ये प्रमोशन स्वीकृत किए गए थे.

प्रमोशन पाने वालों में बृजेश कुमार वर्मा (पूर्व से आरक्षित पद के सापेक्ष), संजय कुमार सिंह, सतीश कुमार रावत, सुरजन सिंह, द्रवण कुमार सिंह, धर्मेश कुमार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम रत्न सिंह, जयशंकर मिश्र, दुष्यन्त कुमार सिंह (पूर्व से आरक्षित पद के सापेक्ष ), देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें-UP पुलिस के 80 इस्पेंक्टरों का प्रमोशन; योगी सरकार ने बनाया डिप्टी एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details