लखनऊ :लोकसभा का चुनाव नजदीक है. इन दिनों राजनीतिक दल और नेता पाला बदल कर नया समीकरण बना रहे हैं. कई नेता अपने दल को छोड़कर दूसरे दल में अपना ठौर तलाश रहे हैं. चुनाव के पहले बना इंडिया गठबंधन खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में कौन किसके साथ रहेगा, कहना कठिन है. कौन किस दल के साथ गठबंधन करेगा, यह भी अंदाजा लगाना आसमान में तारे गिनने के समान होगा. वहीं, बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लडे़गी, ऐसी अफवाहें भी बीच-बीच में आती रहती हैं. जिनका बसपा सुप्रीमो ने समय समय पर खंडन भी किया है.
बता दें, पिछला लोकसभा चुनाव बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था. जिसमें बीएसपी की लोकसभा में सीटें तो बढ़ी थीं, लेकिन वोट प्रतिशत में कमी आई थी. लोकसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में आपसी तकरार बढ़ने के बाद गठबंधन तोड़ दिया गया. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा था. बहुजन समाज पार्टी के पास एक बड़ा वोट बैंक है. समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है. जिसके कारण कई पार्टियां लगातार बीएसपी से संपर्क कर रही हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा जाए, लेकिन बसपा सुप्रीमो लगातार अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं. सोमवार को भी ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट करने की कोशिश की है कि लोकसभा चुनाव 2024 बीएसपी अपने दम पर ही लड़ेगी. फिलहाल चुनाव मे कौन किसके साथ गठबंधन करता है यह तो आने वाले चुनाव के समय ही सामने आएगा.