उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! यूपी मेट्रो में 5 पदों पर भर्ती के लिए निकला आवेदन फर्जी, UPMRC ने किया सचेत, कहा- फर्जीवाड़े से बचें - UPMRC fake job application

ठग अब नौकरियों के फर्जी आवेदन निकाल कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. जालसाजों ने यूपीएमआरसी में नौकरी के लिए फर्जी विज्ञापन निकाल दिया. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इसे लेकर स्थिति साफ की गई है.

UPMRC लोगों को सचेत किया है.
UPMRC लोगों को सचेत किया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:27 AM IST

लखनऊ :सावधान! ठग अब फर्जी भर्तियां निकाल कर लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकालने का मामला सामने आया है. लेटरहेड की नकल कर यह फर्जीवाड़ा किया गया. इसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेन्टेटिव के 5 पदों के लिए आवेदन मांगे गए. यूपीएमआरसी ने इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया है.

ठग अब बेरोजगारों को जरिए फर्जीवाड़ा करने का तरीका अपना रहे हैं. कई मामलों में रोजगार की तलाश में जुटे युवा इनके जाल में फंस भी जाते हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाता है. लखनऊ में ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लेटर हेड की नकल कर फर्जी आवेदन निकाल दिया गया. इसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेन्टेटिव के 5 पदों पर भर्ती होने की बात लिख दी गई. मामला सामने आने पर यूपीएमआरसी ने इसे फेक करार दिया.

यूपीएमआरसी की ओर से साफ किया गया है कि कंपनी में कोई आधिकारिक भर्ती, परीक्षा और उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com / www.upmetrorail.com) पर ही उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है. यूपीएमआरसी लगातार ही इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने की अपील करता रहा है.

बताता रहा है कि कॉरपोरेशन में भर्ती मेरिट के आधार पर ही होगी. जानकारी सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी. इसके अलावा आप किसी भी अन्य स्रोत पर विश्वास न करें और अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं तो तत्काल उसकी सूचना दें जिससे उचित कार्रवाई कर सकें.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रवक्ता हितेश चंद्रा का कहना है कि लोग ठगी का शिकार न होने पाएं, इसके लिए हम लगातार लोगों से अपील करते हैं कि वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नौकरी से संबंधित विज्ञापन की जानकारी लें. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. फर्जी लेटर के जरिए लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें :आगरा में पुलिसकर्मी को गोली मारने के 7 आरोपी सलाखों के पीछे, अन्य की तलाश में लगीं 6 टीमें, आरोपियों के घरों में तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details