लखनऊ :सावधान! ठग अब फर्जी भर्तियां निकाल कर लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकालने का मामला सामने आया है. लेटरहेड की नकल कर यह फर्जीवाड़ा किया गया. इसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेन्टेटिव के 5 पदों के लिए आवेदन मांगे गए. यूपीएमआरसी ने इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया है.
ठग अब बेरोजगारों को जरिए फर्जीवाड़ा करने का तरीका अपना रहे हैं. कई मामलों में रोजगार की तलाश में जुटे युवा इनके जाल में फंस भी जाते हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाता है. लखनऊ में ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लेटर हेड की नकल कर फर्जी आवेदन निकाल दिया गया. इसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेन्टेटिव के 5 पदों पर भर्ती होने की बात लिख दी गई. मामला सामने आने पर यूपीएमआरसी ने इसे फेक करार दिया.
यूपीएमआरसी की ओर से साफ किया गया है कि कंपनी में कोई आधिकारिक भर्ती, परीक्षा और उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com / www.upmetrorail.com) पर ही उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है. यूपीएमआरसी लगातार ही इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने की अपील करता रहा है.