लखनऊ:UP Weather Latest Update:उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन करने के साथ ही यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की है. फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से अभी हाल फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शुक्रवार को धूल भरी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं बिजली गिरने के भी आसार हैं.
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली में आज तेज झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है जो 30 से 40 किमी./घंटे के हिसाब से चलेंगी.
इसके साथ ही आगरा, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद,
गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी में तेज गर्म हवाएं चलने के आसार हैं.
यूपी का कौन सा शहर सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बहराइच जिले में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम:यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में क्या रहा तापमान: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.