मेरठ :टीपीनगर इलाके के कमला नगर में कार पार्किंग को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि भाजपा नेता ने सहयोगियों के साथ मिलकर 2 लोगों को पीट दिया. इससे वे जख्मी हो गए. तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि इलाके के कमला नगर में विपुल जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं. कुछ समय से विपुल का कार पार्किंग को लेकर पड़ोसी भाजपा नेता डॉ. अरुण सिंहल से विवाद चल रहा है. आरोप है कि रविवार को डॉ. अरुण सिंहल ने फोन करके विपुल जैन को अपने घर के बाहर बुलाया. इसके बाद उन पर हमला कर दिया.
घटना की सीसीटीवी फुटेज. (PHOTO Credit; CCTV) आरोप है कि डॉ. अरुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हमले विपुल जैन समेत 2 लोग घायल हो गए. घटना के बाद विपुल जैन ने भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान विक्की गुप्ता, ऋषभ, विकास गुप्ता सहित एक अज्ञात के रूप में की.
आरोपी विकास गुप्ता उर्फ बिल्लू भी भाजपा अग्रसेन मंडल का अध्यक्ष है. घटना से नाराज जैन समाज के लोगों ने भाजपा नेता ऋतुराज जैन से संपर्क कर नाराजगी जताई. विपुल जैन ने तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की. थाना टीपी नगर प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की दी तहरीर पर मारपीट करने और जान से मारने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें :मिर्जापुर में लव जिहाद : नाम बदलकर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन का किया प्रयास, ऐसे खुला राज