उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयरलैंड का संस्कारी हिंदू जोड़ा: शादी से पहले आए थे प्री-वेडिंग शूट में, किया ये नेक काम... - UP NEWS

Lucknow Latest News: लखनऊ के मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित प्रसादम सेवा हाल में किया सद्कार्य. हर कोई कर रहा सराहना.

up lucknow irish hindu couple serves food relatives of cancer patients on pre wedding shoot samachar latest
आयरलैंड के हिंदू जोड़े ने किया ये नेक काम. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 1:23 PM IST

लखनऊःआयरलैंड के डबलिन से भारत आए अनंत टंडन और रोहिणी ने प्री-वेडिंग शूट को एक अनोखे और प्रेरणादायक सेवा कार्य में बदलकर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है. लखनऊ के मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित प्रसादम सेवा हाल में उन्होंने कैंसर और गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के निःशक्त तीमारदारों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की. इस सेवा कार्य के दौरान सैकड़ों तीमारदारों ने भोजन प्राप्त किया और अनंत-रोहिणी के इस उदार भाव को देखकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. इससे यह प्री-वेडिंग शूट एक यादगार और प्रेरणादायक पल बन गया.

इस खास मौके पर अनंत और रोहिणी ने स्वयं अपने हाथों से भोजन की तैयारी में सहयोग किया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों ने भी पूरा योगदान दिया. प्रसादम सेवा हाल को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खूबसूरती से फूलों से सजाया गया था और तीमारदार इस आयोजन में घराती और बाराती बनकर शामिल हुए, जिससे यह पल और भी खास हो गया.

फूडमैन विशाल सिंह ने इस अवसर पर टंडन परिवार की सराहना करते हुए कहा कि आज जब लोग अपनी प्री-वेडिंग शूट और अन्य व्यक्तिगत उत्सवों पर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं, टंडन परिवार ने विदेश से आकर पीड़ितों की इस घड़ी में सेवा कर समाज को ‘सेवा परमो धर्म’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आदर्शों को आगे बढ़ाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसके लिए टंडन परिवार को बधाई.

इस अवसर पर टंडन परिवार के अन्य सदस्य स्वेतांशु टंडन, शिवागी टंडन, अभिरूप, रोटी रस्तोगी, शशि टंडन, शेफाली रस्तोगी, और अभिमन्यु भी उपस्थित थे. परिवार ने साझा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सेवा और संस्कारों की शिक्षा दी है और वे पिछले 16 वर्षों से फूडमैन विशाल सिंह के साथ प्रसादम सेवा से जुड़े हुए हैं.


अनंत और रोहिणी ने कहा कि इस सेवा कार्य में उन्हें आत्मसंतोष और आनंद का अनुभव हुआ और इस तरह के सेवा कार्य से उनके नए जीवन का शुभारंभ हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details