उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी-योगी क्या तोड़ पाएंगे गाजीपुर-घोसी का चक्रव्यूह? दोनों सीटों पर अब तक मुश्किल से ही खिला कमल - UP Lok Sabha Election 2024 - UP LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की बची हुई 13 सीटों पर मतदान एक जून को होना है. माना जाता है कि इन सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव रहता है. दोनों इन दिनों प्रचार में जुटे हुए हैं. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या मोदी-योगी गाजीपुर-घोसी के 26 प्रत्याशियों के सामने अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटा पाएंगे?

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 5:08 PM IST

Updated : May 28, 2024, 6:04 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की बची हुई 13 सीट पर एक जून को मतदान होना है. इन पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहतर प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर है. इन दोनों ही नेताओं के क्षेत्र में इस बार चुनाव होगा.

उनके प्रचार का असर अन्य सीटों पर भी पड़ता है. 2019 में भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर और घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव हार गई थी. इस बार भी इन दोनों सीटों पर कड़ी चुनौती का सामना बीजेपी को करना पड़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिन में कभी भी काशी आ सकते हैं. वह काशी में ही प्रवास करेंगे. मतदान से पहले ही वे दिल्ली वापस चले जाएंगे. 2014 से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम चरण में काशी में ही प्रवास करते हैं. यहां से न केवल वे अपने चुनाव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल बनाते हैं बल्कि आसपास के लोकसभा क्षेत्र से लेकर बिहार तक असर डालते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, रॉबर्टगंज तक मुख्य रूप से पड़ता है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, गाजीपुर, घोसी और बांसगांव तक प्रभाव डालते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी 13 लोकसभा सीटों पर प्रचार कर चुके हैं. अगले दो दिन तक वह अन्य सीटों पर भी प्रचार करेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केंद्र काशी ही होगा.

घोसी सीट पर 1957 से चुनावी इतिहास देखें तो भाजपा अपने बलबूते पर सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाई है. 2014 की मोदी लहर में हरी नारायण ने पहली बार पार्टी का खता खोला. इसी तरह से गाज़ीपुर सीट पर अब तक सिर्फ मनोज सिन्हा ही बीजेपी के लिए कामयाबी हासिल कर सके हैं. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा 1996, 1999 और 2014 में यहां संसद पहुंचे.

जानिए- सातवें चरण में कौन-कौन हैं उम्मीदवार:

महाराजगंज लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशी है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से पंकज चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से मो. मौसमे आलम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से वीरेन्द्र चौधरी, अभय समाज पार्टी से बृजेश, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से विनोद कुमार पटेल, निर्दलीय प्रत्याशियों में छेदी मजदूर, रामप्रीत, सुनिल भी ताल ठोंक रहे हैं.

गोरखपुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी से काजल निषाद, बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ उर्फ जावेद सिमनानी, भारतीय जनता पार्टी से रवीन्द्र शुक्ला उर्फ रवि किशन, भारतीय जवान किसान पार्टी से आनन्द कुमार यादव उर्फ आनन्द कुमार फौजी, भारतीय युवा जन एकता पार्टी से अंकित शाह, भागीदारी पार्टी (पी) से शिवशंकर प्रजापति, अल-हिन्द पार्टी से श्रीराम प्रसाद, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से सोनू राय, भारतीय सर्वधर्म पार्टी से संजय सिंह राणा, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमिता भारती, नफीस अख्तर, पिन्टू साहनी, सुधान्शु हैं.

कुशीनगर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 09 प्रत्याशी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सैथवार, भारतीय जनता पार्टी से विजय कुमार दूबे, बहुजन समाज पार्टी से शुभ नारायण चौहान, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से वेद प्रकाश मिश्र, भारतीय लोक नायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, आजाद अधिकार सेना पार्टी से हरिकेश, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमीय उपाध्याय, रामचन्द्र सिंह हैं.

देवरिया लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 7 प्रत्याशी हैं, जिनमें इंडियन नेशनल काँग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी से शशांक मणि, बहुजन समाज पार्टी से सन्देश, राष्ट्रीय समानता दल से अगमस्वरूप, जनता समता पार्टी से मुक्तिनाथ सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में रफीक अंसारी, सत्येन्द्र कुमार मल्ल है.

बांसगांव लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बांसगांव (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशी हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से कमलेश पासवान, बहुजन समाज पार्टी से रामसमुझ, इंडियन नेशनल काँग्रेस से सदल प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशियों में गया प्रसाद, मुरलीधर, राजेन्द्र चौधरी, श्रवण कुमार निराला, हीरालाल हैं.

घोसी लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

घोसी लोकसभानिर्वाचन क्षेत्र में कुल 28 प्रत्याशी हैं, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से बालकृष्ण चौहान, समाजवादी पार्टी से राजीव राय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से डॉ. अरविन्द राजभर, जनता क्रांन्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से अवधेष कुमार चौहान, भारतीय सबका दल से इश्वर दयाल सिंह सेठ, अवामी पिछड़ा पार्टी से इस्माइल अन्सारी, आजाद अधिकार सेना से गोपाल सिंह, प्रगतिशील मनाव समाज पार्टी से प्रेम चन्द्र, मांग समाज पार्टी से मदन राजभर, पीस पार्टी से याकूब अंसारी, जन राज्य पार्टी से रामनरेश यादव, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से रामवचन, अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी से रोली गुप्ता, मूलनिवासी समाज पार्टी से लीलावती राजभर, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजय, कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से विनोद कुमार राय, राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी से विरेन्द्र, समझदार पार्टी से सतीश चंद प्रजापति फौजी, जनलोक विकास पार्टी से संतोष कुमार गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशियों में ज्योतिर्मा पाठक, पवन कुमार चौहान, प्रज्ञेश कुमार, प्रेमचन्द्र नायक, बद्री नाथ, राजीव कुमार सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र राम, सौदागर है.

सलेमपुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 09 प्रत्याशी है, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर, भारतीय जनता पार्टी से रविन्दर कुशवाहा, जनता क्रांन्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयबहादुर उर्फ जयबहादुर चौहान, अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी से श्रीनारायण मिश्रा, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमरेश ठाकुर, श्रीकृष्ण, सद्गाम हुसैन है.

बलिया लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बलिया लोकसभानिर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर, बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, समाजवादी पार्टी से सनातन पाण्डेय, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से रवि कान्त सिंह उर्फ रवि पटेल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) सूर्य बली प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशियों में अवधेश वर्मा, अशोक गुप्ता, प्रकाश कुमार, मणिन्द्र, रंजना, शेषनाथ, सुमेश्वर है.

गाजीपुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी से अफजाल अंसारी, बहुजन समाज पार्टी से उमेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी से पारस नाथ राय, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से अजय, युग तुलसी पार्टी से आदित्य श्रीवास्तव, भारतीय लोकवाणी पार्टी से धनन्जय कुमार तिवारी, मौलिक अधिकार पार्टी से रामप्रवेश, निर्दलीय प्रत्याशियों में नुसरत अंसारी, सत्यदेव यादव, ज्ञानचन्द्र बिन्द है.

चंदौली लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी है, जिनमें समाजवादी पार्टी से बीरेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, बहुजन समाज पार्टी से सत्येन्द्र कुमार मौर्य, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से अरविन्द कुमार पटेल, मौलिक अधिकार पार्टी से राजेश विश्वकर्मा, समझदार पार्टी से राम गोविन्द, युग तुलसी पार्टी से शेर सिंह, भागीदारी पार्टी (पी) से शोभनाथ प्रजापति, जय हिन्द नेशनल पार्टी से संजय कुमार सिन्हा, निर्दलीय प्रत्याशी में सन्तोष कुमार है.

वाराणसी लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 07 प्रत्याशी हैं, जिनमें इंडियन नेशनल काँग्रेस से अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र मोदी, युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिवकुमार, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव, निर्दलीय प्रत्याशियों में दिनेश कुमार यादव, संजय कुमार तिवारी है.

मिर्जापुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी हैं, जिनमें अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से अनुप्रिया पटेल, बहुजन समाज पार्टी से मनीष कुमार, समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द बिन्द, एकलव्य समाज पार्टी से अनिल कुमार, अपना दल (कमेरावादी) से दौलत सिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से रामधनी, पूर्वांचल महापंचायत से सत्यदेव, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्लॉक से समीर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश, लाल जी वर्मा है.

रॉबर्टगंज लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

राबर्टगंज (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी से छोटेलाल, बहुजन समाज पार्टी से धनेश्वर, अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से रिंकी सिंह, राष्ट्रीय समानता दल से अरविन्द कुमार भारती, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से अशोक कुमार कन्नौजिया, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से चन्द्रिका प्रसाद, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से प्रभुदयाल, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम शिरोमणि, राष्ट्रीय समाज पक्ष से शिवपुजन, जनहित संकल्प पार्टी से सुभागी, निर्दलीय प्रत्याशियों में सुकालू, सोनू निगम हैं.

Last Updated : May 28, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details