उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की जनसभा में घायल शख्स का हालचाल जानने देर रात अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी - UP LIVE UPDATE - UP LIVE UPDATE

UP LIVE UPDATE
UP LIVE UPDATE

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 3:08 PM IST

Updated : May 15, 2024, 10:14 PM IST

22:10 May 15

रायबरेली में कांग्रेस की जनसभा में घायल शख्स का हालचाल जानने देर रात अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी

जब अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी

रायबरेली: अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के प्रचार का कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी का मंगलवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला. अमेठी में दिन भर के चुनाव प्रचार अभियान के बाद मंगलवार की रात को जब घायल जालिपा के बारे में प्रियंका गांधी को पता चला, तब वह आधी रात में हालचाल जानने अस्पताल पहुंच गईं. दरअसल प्रियंका गांधी मंगलवार की रात करीब 11.15 बजे रायबरेली पहुंचीं. तो पता चला कि बीते दिन लालगंज की सभा के दौरान सरेनी के ग्राम छतौना निवासी, जालिपा नाई जो वहां भाषण सुनने आए थे घायल हो गए थे. खबर मिलते ही प्रियंका आधी रात में उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंची. प्रियंका गांधी ने अस्पताल में जालिपा का हालचाल जाना और उनके परिजनों का ढाढस बढ़ाया. उन्होंने डॉक्टरों से जालिपा नाई के स्वास्थ्य की चर्चा की. और उनके बेटे कुलदीप और बहू को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. जालिपा अपने बेटे के साथ एक छोटा सा सैलून चलाते हैं

21:55 May 15

अलीगढ़ में भीषण गर्मी में पानी की समस्या से परेशान महिलाएं बर्तन लेकर सड़क पर उतरी

पानी के लिए प्रदर्शन

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ शहर में भीषण गर्मी के साथ ही पानी का संकट गहराने लगा है. पानी की समस्या को लेकर ऊपरकोट इलाके की रहने वाली दर्जनों महिलाओं का सब्र बुधवार को टूट गया और उन्होंने खाली बर्तनों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और निगम के अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि, तमाम शिकायत के बाद भी निगम से जुड़े अफसर पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से अभी तक पानी न आने से महिलाओं का आक्रोश बढ़ गया. नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

20:22 May 15

वाराणसी से श्याम रंगीला का पर्चा खारिज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी के दौरान श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त कर दिया गया है. वहीं पर्चा निरस्त होने के बाद श्याम रंगीला ने भावुक होते हुए कहा कि आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं.

17:48 May 15

ग्रामीण ने डीएम ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास, 20 हजार रिश्वत लेने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं देने का लगाया आरोप

UP LIVE UPDATE

सहारनपुर:सहारनपुर कलेक्ट्रेट में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण ने न सिर्फ हंगामा खड़ा कर दिया बल्कि आत्मदाह का प्रयास भी करने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीण को बचाया. पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण के हाथ से केरोसिन की बोतल और माचिस छीन ली. ग्रामीण ने शेखपुरा बिजलीघर पर तैनात जेई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था कि, बिजली घर पर तैनात जेई ने 20 हजार रूपये लेने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया. उप जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ग्रामीण को कनेक्शन देने के आदेश दिए. साथ ही आरोपी जेई के खिलाफ जांच के निर्देश भी दिए हैं.

17:25 May 15

मेनका गांधी का गांधी परिवार पर तंज, बोली- अमेठी- रायबरेली में इंडस्ट्राइजेशन हुआ लेकिन यूथ को नौकरी नहीं मिली

मेनका गांधी का गांधी परिवार पर तंज


सुल्तानपुर:सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने पहली बार गांधी परिवार के गढ़ को लेकर उन पर तंज कसा है. बिना नाम लिए उन्होंने अमेठी-रायबरेली का जिक्र करते हुए कहा की, जहां भी इंडस्ट्राइजेशन हुआ है वहां स्थानीय युवकों को नौकरी नहीं मिली है. उन्होंने कहा एक करोड़ लगता है एक इंसान को नौकरी देने में. कुड़वार में दिए उनके बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

17:03 May 15

सपा-बसपा-कांग्रेस ने यूपी में सिर्फ माफिया दिए, बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने का बनाया प्लान- सीएम योगी

UP LIVE UPDATE

महोबा: महोबा शहर के डाक बंगला मैदान में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया और हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से अपील भी की. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए पाक का समर्थन करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाने और भीख मांगने की नसीहत दे डाली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा खाने वाला बताया. सपा बसपा कांग्रेस ने केवल माफिया दिए हैं. सुरक्षा खतरे में थी. व्यापार ठप पड़ा था. आज बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर है. बुंदेलखंड को हमने नोएडा की तर्ज पर विकसित करने का प्लान बनाया है. अब हमारे बुंदेलखंड का नौजवान यहां से पलायन नहीं करेगा. एक बार काम पूरा हो जाए उसके बाद दुनिया के लोग यहां नौकरी मांगने आएंगे. मोदी जी की वजह से दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ा है. विकास के बड़े-बड़े काम हुए हैं. धारा 370 हटाई गई. सीमा सुरक्षित की गई. आतंकवाद को खत्म किया गया.

16:14 May 15

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा टला, अब 16 तारीख को आएंगे पीएम, करेंगे जनसभाएं

पीएम अब 16 मई को आएंगे बनारस

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरा टल गया है. पीएम मोदी आज शाम वाराणसी पहुंचने वाले थे. मगर पीएमओ कार्यालय ने पीएम के कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए मुंबई से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना दिया है. अब पीएम मोदी 16 तारीख को वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां पर भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. वहीं पीएम मोदी प्रस्तावित दौरे को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बैठक की है. और एयरपोर्ट से जनसभा स्थलों के लिए टच-एंड-गो रिहर्सल कर लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से ज्ञानपुर भदोही के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां पर वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. ज्ञानपुर जिले के ऊंज, जौनपुर और आजमगढ़ में जनसभा करेंगे. इसके बाद यहां से वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी वापसी भी बाबतपुर एयरपोर्ट से होगी.

15:56 May 15

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप, युवक और उसकी मां की जमकर पिटाई, शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

aa

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में महाराजगंज जिले के एक युवक अपनी मां की आंख का इलाज करने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा हुआ था. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों से वार्ड का रास्ता पूछने पर उसका विवाद हो गया. और दर्जन भर जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर युवक को सीढ़ियों से घसीटते हुए बुरी तरह मारपीट किए. इस मामले में तीमारदार के मां का हाथ भी कट गया है. पीड़िता की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी से लेकर गुलरिहा थाना तक ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

15:29 May 15

जेठ-जिठानी ने भूत का साया बताकर तांत्रिक से कराई महिला की झाड़ू से पिटाई, गर्म चिमटे से दागने पीठ पर बने निशान

तंत्र मंत्र के नाम पर महिला की पिटाई

आगरा:ताजनगरी में ट्रांस यमुना थाना में जगदीशपुरा इलाके की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को जेठ- जेठानी पर मर्ज ठीक कराने का झांसा देकर तांत्रिक के पास ले जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि, तांत्रिक ने झाड़ू से पिटाई की. गर्म चिमटे दागे. जिससे उसकी पीठ पर कई जगह दाग बन गए हैं. पीड़िता ने तांत्रिक, जेठ और जेठानी के खिलाफ शिकायत दी है. जिस पर पुलिस जांच शुरू कर दी है. हालांकी मामला एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. और घटना भी फिरोजाबाद जिले में हुई थी. ट्रांस यमुना थाना अध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि, पीड़ित महिला की शिकायत की जांच की जा रही है. महिला को फिरोजाबाद ले जाकर तांत्रिक से पिटाई कराई है. इसके साथ ही महिला के पति को संबंधित थाना में शिकायत करने के लिए कहा गया है.

14:45 May 15

बागपत शुगर मिल में हादसा, टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

टैंक की सफाई के दौरान एक की मौत

बागपत: बागपत के एसबीईसी शुगर मिल में मंगलवार की देर रात शीरे के टैंक की सफाई करने के दौरान दो सगे भाई कर्मचारी अनुज और राहुल जहरीली गैस का शिकार हो गए और बेहोश हो गए. जिनमें से एक अनुज की मौत हो गई. जबकि दूसरे को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मिल में रखकर हंगामा किया. साथ ही मिल प्रशासन और ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. बड़ौत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया था. अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.


Last Updated : May 15, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details