उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही और उसके भाइयों ने युवती से की छेड़खानी, पीड़िता के आत्महत्या के प्रयास के बाद मुकदमा दर्ज - Kanpur girl molested

कानपुर में एक पुलिसकर्मी और उसके भाइयों ने युवती से छेड़खानी की. युवती की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इससे आहत युवती ने जान देने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 7:33 AM IST

कानपुर : बाबूपुरवा इलाके की 22 साल की युवती ने पुलिसकर्मी और उसके भाइयों की छेड़खानी से तंग आकर जान देने की कोशिश की. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर साउथ के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक युवती कई वर्षों से किराए पर रहती है. काफी समय से किराया न देने और मकान खाली न करने को लेकर मकान मालिक और युवती में विवाद चल रहा है. मकान मालिक का एक बेटा अंकित यूपी पुलिस में है. उसकी तैनाती जालौन में है. युवती का आरोप है पुलिसकर्मी ने उसके साथ छेड़खानी की. उसके भाई अमन और काकू भी कई महीनों से उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं.

बुधवार को युवती मकान मालिक से इसकी शिकायत करने पहुंची थी. इस दौरान मकान मालिक, पुलिस कर्मी और उसके दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट की. सिपाही ने युवती को धमकाया भी. पीड़िता का कहना है कि उसने जब इस मामले की शिकायत बाबूपुरवा थाना पुलिस से की तो उसे वहां से धमका कर भगा दिया गया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर से उसने शिकायत की.

युवती का आरोप है कि इसके बाद भी बाबूपुरवा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आहत होकर युवती ने जान देने की कोशिश की. एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस जांच के लिए पहुंची थी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. युवती के आरोप के अनुसार 15 मई को उसके साथ छेड़खानी की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है.

युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़िता द्वारा पुलिस कमिश्नर के यहां पर जो शिकायती पत्र दिया गया है. उसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, मां सरयू की उतारी आरती, रामलला के किए दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details