उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फरवरी की आखिरी छुट्टी कब, प्रयागराज-बनारस में कब से खुलेंगे स्कूल, जानिए - UP HOLIDAY

मार्च में कितने दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा, क्या है सरकारी आदेश जानिए.

up holiday news.
यूपी में फरवरी की आखिरी छुट्टी कब जानिए. (photo credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 6:53 AM IST

लखनऊ: यूपी में इस महीने की आखिरी छुट्टी महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी को पड़ रही है. इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे. महाशिवरात्रि के अवकाश के संबंध में सरकार की ओर से आदेश पहले से ही जारी किया जा चुका है.

प्रयागराज में कब से खुलेंगे स्कूलः बता दें कि महाकुंभ स्नान के चलते प्रयागराज में सभी स्कूल 25 फरवरी तक बंद हैं. ऑनलाइन ही पढ़ाई हो रही है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अंतिम स्नान है. इस दिन प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. हालांकि बच्चों की छुट्टी होने के कारण उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रयागराज में अब 27 फरवरी से विधिवत स्कूल खुल जाएंगे और पढ़ाई शुरू हो जाएगी. बता दें कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को रद कर दिया गया है. यह आदेश सिर्फ प्रयागराज के लिए ही है बाकी जिलों में बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी. प्रयागराज में 24 फरवरी को रद की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी.

दो महीने से बंद चल रहे स्कूलः महाकुंभ स्नान 13 जनवरी से शुरू हुआ था. इससे पहले प्रयागराज में शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद थे. महाकुंभ में भारी भीड़ आने से हर जगह जाम की समस्या हो गई. ऐसे में बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था. करीब दो महीने से प्रयागराज के सभी स्कूल बंद चल रहे हैं. बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चल रहीं हैं. वहीं, बात अगर डिग्री कॉलेजों की की जाए तो वहां फिलहाल पढ़ाई चल रही है. हालांकि कॉलेज तक पहुंचने में शिक्षकों और छात्रों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

वाराणसी में कब खुलेंगे स्कूलः वाराणसी में भी भारी भीड़ के चलते 25 फरवरी तक स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है. यहां भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे. 27 फरवरी से बनारस में भी स्कूल खुल जाएंगे और कक्षाओं का विधिवत संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि वाराणसी में भी महाकुंभ की भारी भीड़ आने से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. 27 फरवरी से शहर में स्थितियां सामान्य होने की उम्मीद है.

महाशिवरात्रि पर दफ्तर-बैंक बंद रहेंगे: महाशिवरात्रि पर सरकार की ओर से पहले से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए चुका है. 26 फरवरी यानी बुधवार को सभी सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे. यह फरवरी की अंतिम सार्वजनिक छुट्टी है. 27 फरवरी से सरकारी दफ्तरों के साथ ही प्रयागराज और बनारस के बंद स्कूल भी खुल जाएंगे.

मार्च में कितने अवकाशः आगामी मार्च में सरकार की ओर से दो ही सार्वजिनक अवकाश घोषित किए गए हैं. इनमें 14 मार्च को होली पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा तो वहीं 31 मार्च को ईद-उल-फितर का अवकाश रहेगा. मार्च में सिर्फ दो ही छुट्टियां रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में सपने में दिखी मां, 32 साल बाद बेटा लौटा घर, दरवाजा खटखटाने पर मां बोली-बहू दरवाजा खोल आओ, मेरा लाल आया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details