लखनऊ : यूपी में गर्मी कहर बरपा रही है. बीते 24 घंटे के अंदर 52 लोगों की मौत की सूचना है. कौशाम्बी में 24 घंटे के अंदर दो महिला समेत 9 लोगों की जान चली गई. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस के मुताबिक, आशंका है कि इन लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है. बलिया में भी 7 लोगों की गर्मी से मौत हो गई. इसके अलावा गाजीपुर में 6 लोगों की जान चली गई. वहीं सोनभद्र में तीन मतदान कर्मियों की मौत हुई. जबकि 9 मतदान कर्मी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जबकि बिजनौर में 1 सिपाही की मौत हुई है. इसके अलावा रायबरेली में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात दरोगा की मौत हो गई. वहीं चंदौली में 20 चुनाव कर्मियों की हालत गर्मी के कारण बिगड़ गई, उनका इलाज चल रहा है. इसी तरह मिर्जापुर में 6 होमगार्ड ने गर्मी से दम तोड़ा, 20 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. वाराणसी में एक पोलिंग ऑफिसर और एक होमगार्ड की मौत हो गई.
हमीरपुर में लू से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
हमीरपुर में लू से तीन महिलाओं, एक बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार को कैथी गांव निवासी अंशिका (5) पुत्री लक्ष्मी निषाद की लू की चपेट में आने से बुखार के बाद मौत हो गई. इसी तरह कस्बे के इमिलिया थोक में लू से तीन बुजुर्गों की मौत हो गई. इनमें शिवदेवी मिश्रा (70), रामअवतार तिवारी (75) व गायत्री वर्मा (65) शामिल हैं. इस तरह भौरा गांव में हरीशचंद्र निषाद के नवजात पुत्र ने दम तोड़ दिया. वहीं फतेहपुर में ट्रक चालक ने गर्मी से दम तोड़ दिया.
वाराणसी में पोलिंग ऑफिसर की मौत
वाराणसी में कैंट विधानसभा के नुआंव प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 345 के पोलिंग ऑफिसर फर्स्ट अब्दुल्लाह अंसारी की मौत हो गई. जगतपुर इंटर कालेज से रवाना की जा रही पोलिंग पार्टी के साथ बजरडीहा के मदरसे में कार्यरत सहायक अध्यापक अब्दुल्लाह अंसारी बस में ही बेहोश हो गए थे. सहकर्मी उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं लोहता में चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड वीरपाल सिंह 52 वर्ष की भीषण गर्मी से मौत हो गई.
सोनभद्र में लू लगने से तीन मतदान कर्मियों की मौत
सोनभद्र में तेज तेज गर्मी और हीटवेव पर चलते तीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई जबकि 8 मतदान कर्मी गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. 1 जून को रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इसको लेकर शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी से पोलिंग पार्टियों रवाना हो रही थीं. 11 मतदान कर्मी रवाना स्थल पर ही बीमार हो गए, इनमें से दो लोगों की जिला अस्पताल में मौत हो गई, शेष 7 को जिला अस्पताल और दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में निजी अस्पताल में भर्ती एक अन्य होमगार्ड की भी मौत हो गई. घटना के बाद जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह पहुंचे और उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए दो मतदान कर्मियों के मौत की पुष्टि की. मतदान कर्मी नित्यानंद पांडे अनपरा क्षेत्र में क्लर्क के पद पर तैनात थे वहीं दूसरे मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
चंदौली में 20 चुनाव कर्मियों की तबियत बिगड़ी
चंदौली में चुनाव ड्यूटी के लिए मुख्यालय स्थित नवीन मंडी पहुंचे 20 से ज्यादा चुनाव कार्मिकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वहीं एक होमगार्ड की मौत हो गई. बीमार कार्मिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमे तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सकों की मानें तो अत्यधिक गर्मी और धूप की वजह से कार्मिकों की तबीयत बिगड़ी. सूचना मीडिया के जरिये जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे को मिली. इस पर डीएम आननफानन में मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्मिकों को पानी पिलाया और तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल भेजा.
मिर्जापुर में चुनाव को संपन्न कराने आए 6 होमगार्ड समेत 12 लोगों की मौत
मिर्जापुर में अंतिम चरण के चुनाव को संपन्न कराने आए 6 होमगार्ड समेत 12 लोगों की गर्मी से मौत हो गई. मिर्जापुर लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा जिसको लेकर आज पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पोलिंग पार्टी रवाना हो रही थी. इस दौरान भीषण गर्मी के कारण एक-एक करके चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान गिरने लगे. आनन फानन में सभी को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 6 जवानों को मृत्यु घोषित कर दिया. 3 अन्य कर्मचारियों की भी मौत हो गई. जबकि 20 होमगार्ड जवान अस्पताल में भर्ती हैं. पोलिंग पार्टी रवाना कर रहीं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी जवानों को पॉलिटेक्निक ग्राउंड से अस्पताल पहुंचवाया. मृतकों में बच्चा निवासी देहात कोतवाली मिर्जापुर, रामजिवावन यादव निवासी गोंडा, त्रिभुवन सिंह निवासी प्रयागराज, सत्य प्रकाश निवासी बस्ती, राम करन चिल्ह मिर्जापुर , कृष्ण कांत अवस्थी निवासी सड़वा देहात कोतवाली मिर्जापुर, शिव पूजन श्रीवास्तव निवासी गाजीपुर,रवि प्रकाश सफाई कर्मचारी निवासी चुनार,अवनीश पांडेय लखनपुर पांडेय प्रयागराज के रहने वाले थे. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आरबी कमल ने बताया कि जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान 6 होमगार्ड की मौत हो चुकी है. जो भी जवान आए थे उन्हें तेज बुखार था. बीपी और शुगर बढ़ा हुआ था. ब्रेनस्ट्रोक भी मौत के कारण हो सकता है. देर शाम गर्मी से मौत का आंकड़ा बढ़ गया और जिले में मौतों की संख्या 12 पर पहुंच गई.
रायबरेली में दरोगा की मौत