उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बुजुर्गों को यूपी सरकार की तोहफा, बनारस में 1 लाख लोगों को मिली वृद्धावस्था पेंशन - UP Government Rakshabandhan Gift - UP GOVERNMENT RAKSHABANDHAN GIFT

रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन की सौगात दी है. इसके अधीन बनारस में 1 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन हाल ही में दी गयी है.

Photo Credit- ETV Bharat
बनारस में 1 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन दी गयी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 5:36 PM IST

वाराणसी: रक्षाबंधन से पहले सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन की सौगात दी है. इसके तहत वाराणसी में 1 लाख 2 हजार 882 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. इसके लिए सरकार 30 करोड़ 86 लाख 46 हजार की धनराशि वृद्धा पेंशन के रूप में लाभार्थियों के प्रदान कर चुकी है.

एक लाख बुजुर्गों को मिला लाभ: जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना से 8,930 नए बुज़ुर्ग लाभार्थी जुड़े हैं. पहले से वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 1,02,801 लाभार्थी ले रहे हैं. सत्यापन के बाद मृत और अपात्रों की 2,638 संख्या हटा देने के बाद, वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1,02,882 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. इसमें 43,836 महिलाओं और 59,046 पुरुषों को पेंशन मिल रही है. इसके लिए 30 करोड़ 86 लाख 46 हजार (30,86,46,000) की धनराशि सरकार पात्र वृद्ध लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट कर चुकी है.

60 वर्ष से अधिक उम्र होने पर मिलती है वृद्धावस्था पेंशन: जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी तक आधार प्रमाणीकरण और एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक नहीं हुआ है. वे लोग शीघ्र कर लें, जिससे उन्हें पेंशन समय से मिलती रहे. बताते चलें कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकार प्रतिमाह 1000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देती है, जो लाभार्थी के बैंक अकाउंट में हर तिमाही सीधे आती है. समाज कल्याण विभाग समय-समय पर वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की सूची की जाँच करता है. अपात्र और मृतकों को लाभार्थियों की सूची से हटा कर नए पात्र लाभर्थियों को जोड़ा जाता है.

75 जिलों में 55.68 लाख लोगों के भेजी गयी वृद्धावस्था पेंशन: यूपी सरकार की ओर से हाल ही में प्रदेश के 75 जिलों में 55,68,590 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन भेजी गयी है. जांच में 53,91,427 लोग सही पाये गये. वहीं 1,77,163 अपात्र लोगों को खाते में वृद्धावस्था पेंशन ट्रांसफर हो गयी थी. उनसे रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें-पीटती थी सौतेली मां, पत्नी भी छोड़ गई तो महिलाओं से नफरत करने लगा बरेली का साइको किलर - Bareilly psycho killer

Last Updated : Aug 10, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details