वाराणसी: काशनगरी वाराणसी में गर्भवती महिलाओं के लिए पुष्टाहार योजना और स्तनपान से बच्चों को तंदुरुस्त रखने संबंधी जागरूकता के मैसेज दीपावली के मौके पर बधाई संदेश के रूप में रमना गांव की कुछ किशोरियों को पहुंच गए. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि मानवीय भूल के कारण नंबरों को गलत फीड करने की वजह से यह गलती हुई है, जिसे तत्काल अपडेट कर दिया गया है.
दरअसल, दीपावली के मौके पर वाराणसी के रमना गांव की 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती महिलाओं के सरकारी योजनाओं के लाभ संबंधी मैसेज मिल गए थे. इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को जांच के लिए कहा था. फिलहाल सीडीओ इस पूरे मामले में मानवीय भूल की बात कह रहे हैं.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल का कहना है कि जो शिकायत प्राप्त हुई थी, उसे संज्ञान में रखते हुए डाटा डिलीट करके सारी चीजों को अपडेट किया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मैसेज में लिखा था पोषण ट्रैकर में आपका स्वागत है. एक स्तनपान कराने वाली मां के रूप में आप हॉट कुक्ड मील या राशन परामर्श बाल स्वास्थ्य निगरानी और गृहभ्रमण के माध्यम से स्तनपान जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र की सहायता से उठा सकती हैं. मैसेज आने के बाद गांव की प्रधान आरती पटेल ने इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी थी.