लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन दिनों उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा गिरने के साथ ही दिन में तेज धूप खिली. तेज धूप खिलने से फरवरी मार्च जैसे दिन हो गए हैं.
ज्यादातर जिलों में सोमवार को 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलीं लेकिन, तेज धूप होने के कारण हवाओं का असर नहीं हुआ. सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक बरकरार है. वहीं दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास शुरू हो गया.
लखनऊ में 4 साल का टूटा रिकॉर्ड: सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो 2021 के बाद का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी.
22 व 23 जनवरी को गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद 24 जनवरी से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी आने के साथ ही कोहरा बढ़ने की संभावना है. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भी घना कोहरा छाया रहेगा.
आज का मौसम:लखनऊ में सोमवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा दिन में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. तेज धूप खिलने के कारण लखनऊ वासियों को गर्मी के दिनों जैसी फीलिंग हुई. अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वहीं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी के प्रमुख शहरों में मंगलवार सुबह 8:00 बजे का मौसम
लखनऊ में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.