कानपुर: अभी तक आपने शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को देखा होगा कि कैसे वह मोबाइल पर लगातार नजर बनाए रखते हैं और हर सेकेंड स्टॉक का अपडेट लेते रहते हैं. उनके पास हर सेकेंड का अपडेट रहता है. सोचिए अगर घर की बिजली का हिसाब-किताब भी आपको मोबाइल पर ऐसे ही मिले तो कैसा रहेगा. जी हां, केस्को यह सुविधा अपने उपभोक्ताओं को देने जा रहा है. इसके जरिए उपभोक्ता मोबाइल पर हर पल अपने घर की बिजली के उपयोग पर नजर बनाए रख सकते हैं. इसके साथ ही हर सेकेंड के बिजली उपयोग की जानकारी उनके पास रहेगी. वह कोई भी शिकायत मोबाइल के जरिए ही सेकेंडों में केस्को तक पहुंचा देंगे. आखिर कैसे चलिए आगे बताते हैं.
यूपीपीसीएल ने की ये तैयारीः उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की ओर से बहुत जल्द अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पहली बार कंज्यूमर सर्विस एप लांच किया जा रहा है. इसकी मदद से उपभोक्ता बिजली से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. एप की मदद से वह रोजाना कितनी बिजली का उपयोग किया गया, यह जान सकेंगे. उन्हें ऐप पर ही एक माह बाद बिल मिल जाए. आनलाइन पेमेंट की मदद से वह बिल का भुगतान भी समय से कर सकेंगे. यूपीपीसीएल की ओर से एप की लांचिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.