मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. करहल विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है जिस पर हमेशा सपा का परचम लहराता रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांसद निर्वाचित होने से ये सीट खाली हुई है. उपचुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी के तमाम बड़े नेता करहल में दौरा कर रहे हैं और जनता से मुलाकात कर रहे हैं.
भाजपा करहल में अपनी जीत सुनिश्चित करने की तैयारी में अभी से लगी हुई है. उसी को लेकर गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने एक चौपाल लगाई जो लखपति दीदी कार्यक्रम के नाम से की गई. उन्होंने यहां की हस्तशिल्प कारीगर महिलाओं से मुलाकात की और उनके हाथों से बने सामान को देखा. साथ ही उनको चेक भी वितरित किए.
मैनपुरी में मीडिया से बात करते यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. (Video Credit; ETV Bharat) उसके बाद मंच से सपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जब तक समाजवादी पार्टी रहेगी तब तक गुंडे रहेंगे. इनकी 75 फीसदी गुंडई खत्म हो गई है. थोड़ी बची है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनकी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. हम सुरक्षा की गारंटी दे रहें हैं. जो जैसा करेगा वैसा उसे दंड दिया जाएगा. मैं चाहता हूं उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी खत्म हो और विकास हो.
ये सपाई अहंकार के आकाश में पहुंच गए हैं. इनका लक्ष्य था गरीब के बेटे को प्रधानमंत्री न बनने दें लेकिन, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. जब 2027 का विधानसभा चुनाव आएगा तब फिर देखेंगे. अफजाल अंसारी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपा में जितने भी नेता हैं, उनको भाषा और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. भाषा की मर्यादा का ध्यान ना तो राहुल गांधी को रहता है और ना ही अखिलेश यादव को. जो इन लोगों की संगत में रहता है वह भी भाषा की मर्यादा भूल जाता है.
नकली नोट के धंधे पर बोले, जो भी उत्तर प्रदेश में नकली नोट या कोई गलत कार्य करता है तो वह चाहे पाताल लोक में छुपा होगा उत्तर प्रदेश पुलिस उसे ढूंढ़ कर कटघरे में लाकर खड़ा कर देगी. वहीं आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर मायावती के ट्वीट पर केशव मौर्य ने कहा कि एसआईटी गठित की गई है. उसमें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा मिलेगी
डिंपल यादव के मथुरा के प्रसाद में मिलावट वाले बयान पर केशव मौर्य ने कहा कि यदि सपा सांसद के पास इसको लेकर कोई साक्ष्य, सबूत है तो वह बताएं. जिला प्रशासन को बताएं, उन पर हम कार्रवाई कराएंगे.
ये भी पढ़ेंःCM योगी की बैठक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फिर गैरहाजिर; क्या ये BJP की सियासी लय-ताल में नई करवट है?