रोहतक:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए रोहतक स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात की सराहना की और कहा कि पीएम ने देश को जोड़ने का काम किया है.
यूपी के डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर निशाना: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद दोहराया कि त्योहारों के सीजन में लोकल फोन वोकल पर फोकस करे. साथ ही पीएम ने लोगों से आह्वान किया कि लोग जो भी खरीदारी करें. वह स्थानीय दुकानदारों से खरीदें. साथ ही दावा कि कि हरियाणा में भाजपा विधानसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी होकर रह गई है. चाहे बात प्रदेश को हो या फिर देश की. सर्व समाज के लोग भाजपा के साथ है.
बीजेपी की जीत का दावा: हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच जोड़ने की है. देश को सड़कों से जोड़ा, देश को नदियों से जोड़ा. भावनात्मक जोड़ने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. लघु उद्योगों को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में भाजपा की कोई जगह नहीं होती थी. हम गठबंधन में चुनाव लड़ते थे. कुछ चंद सीटों पर चुनाव लड़ते थे. वर्ष 2014 में भाजपा जनता की पसंद बनी और सरकार बनाई. वर्ष 2019 में फिर से सरकार बनाई. हालांकि गठबंधन की सरकार थी. भाजपा को सबसे बड़े गठबंधन होने का लाभ मिला.
ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा और जेपी दलाल ने एक दूसरे की पार्टी पर उठाए सवाल, दोनों ने किया हरियाणा में जीत का दावा - Haryana Assembly Election 2024
ये भी पढ़ें:गुरुगाम में अमित शाह ने दिया 10 साल के कार्यकाल का हिसाब, बोले- कांग्रेस ने नहीं किया सैनिकों का सम्मान, राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन - Amit Shah Rally in Gurugram