उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र में सेक्शन न होने के कारण अभ्यर्थी हुए परेशान, GK के सवालों ने खूब उलझाया - यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

लखनऊ में यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Constable Recruitment Exam in Lucknow) शनिवार को हुई. प्रश्न पत्र में सेक्शन न होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के सवालों ने भी कैंडिडेट्स को खूब उलझाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 3:45 PM IST

जानकारी देते परीक्षार्थी

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की ओर से पूरे प्रदेश में हो रहे 60244 पदों के लिए यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को हुई. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना था कि हिंदी और मैथ के सवाल काफी घुमावदार पूछे गए थे. जिस कारण अभ्यर्थी पूरा पेपर तक सॉल्व नहीं कर पाए. इसके अलावा सबसे अधिक जनरल नॉलेज के सवालों ने अभ्यर्थियों को खूब परेशान किया.

रीक्षा देखकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पुलिस से संबंधित ही सवाल पूछे गए थे.

परीक्षा देखकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पुलिस से संबंधित ही सवाल पूछे गए थे. जैसे एक्सीडेंट होने पर मदद कैसे पहुंचाएं? इसके अतिरिक्त डब्लूएचओ का हेड क्वार्टर कहां है? नाल्को का पंजीकरण कार्यालय कहां है? मानसरोवर किसकी रचना का सृजन? बीएचयू की स्थापना महामना ने किसके सहयोग से की थी? खुदाई खिदमतगार का संस्थापक कौन था? जैसे सवालों ने जनरल नॉलेज में अभ्यर्थियों को खूब परेशान किया.

अभ्यर्थी पूरा पेपर तक सॉल्व नहीं कर पाए.

सेक्शन में नहीं बटा था पेपर अभ्यर्थी हुए परेशान: परीक्षा केंद्र से पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा था कि इस बात जो पेपर आया था वह काफी अलग था. पेपर कई भागों में बांटा होकर एक ही भाग में डेढ़ सौ सवाल पूछे गए थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि आमतौर पर किसी भी कंपटीशन के पेपर में प्रश्न पत्र जो आता है वह सेक्शन ए, बी, सी और डी भाग में बटा होता है. पर पुलिस आरक्षित भारती का पेपर एक ही भाग में आया था. प्रश्न पत्र के शुरुआत में जनरल नॉलेज के सवालों से हुआ था. उसके बाद बीच में रीजनिंग, हिंदी, मैथ आदि के सवाल डाल दिए गए थे और आखरी में फिर से जनरल नॉलेज के सवाल रखे गए थे.

मैथ के सवाल काफी घुमाकर पूछे गए थे.

अभ्यर्थियों का कहना था कि जैसे शुरुआत में चार क्वेश्चन जनरल नॉलेज के करने के बाद अचानक से रीजनिंग का सवाल पूछ लिया गया था दो-तीन सवाल रीजनिंग के पूछने के बाद फिर मैथ के सवाल पूछ लिए गए थे. उसके बाद अचानक से फिर रीजनिंग या फिर हिंदी के सवाल पूछे गए थे. इसके अलावा हिंदी और मैथ्स के सवाल काफी घुमावदार थे. खासकर हिंदी में जो पैसेज आया था. वह काफी घूमा कर पूछा गया था. वही गणित के सवाल काफी मॉडरेट थे, जिन्हें हल करने में समय लग रहा था.

एक ही भाग में डेढ़ सौ सवाल पूछे गए थे.
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी: नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कालेज स्थित परीक्षा केंद्र पहुँच कर वहाँ के व्यवस्थाओ का जायजा लिया. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की नवी राजधानी के परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी.

ये भी पढ़ें- ताज महोत्सव 2024: कल्चरल नाइट होगी बेहद खास, देखें प्रोग्राम और कलाकारों की पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details