उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कांस्टेबल भर्ती: तारीखों के ऐलान के बाद जानिए कब होगा एडमिट कार्ड जारी, क्या होगा परीक्षा का पैटर्न - UP Police Constable Recruitment - UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षाओं की नई तिथि का ऐलान हो चुका है. इस बार पांच दिनों में परीक्षा होगी, जो 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी.

यूपी कांस्टेबल भर्ती
यूपी कांस्टेबल भर्ती (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:30 PM IST

लखनऊ :यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षाओं की नई तिथि का ऐलान हो चुका है. इस बार पांच दिनों में परीक्षा होगी, जो 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीखों का ऐलान होते ही हर अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए इंतजार करने लगा है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि कब यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा.

7 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड :यूपी पुलिस कांस्टेबल 60244 भर्ती के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल थी. 17-18 फरवरी को आयोजित हुई परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करते हुए अब नई तारीखों का ऐलान किया गया है, जो क्रमशः 23,24,25 और 30,31 अगस्त है. अभ्यर्थियों को अब परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा से 7 दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर देगा. हॉल टिकट तक पहुंचने के लिए उन्हें अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्रदान करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में विफल रहने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

क्या होगा परीक्षा पैटर्न :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तिथि ऐलान करने के बाद अब परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार प्रभावी ढंग से तैयारी करने के लिए एक्जाम पैटर्न जान लें. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 निर्धारित किया है. परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए चार खंड होंगे. परीक्षा OMR आधारित होगी. उम्मीदवारों द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा. यहां देखें एग्जाम पैटर्न

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 2 अंक होगा, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगा. उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय होगा.
  • General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 38 प्रश्न 76 अंक
  • General Hindi (सामान्य हिन्दी) 37(प्रश्न) 74 अंक
  • Numerical & Mental Ability Test संख्यात्मक और मानसिक क्षमता 38 प्रश्न 76 अंक
  • Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
    मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता 37 प्रश्न 74 अंक
  • कुल प्रश्न 150
  • कुल अंक- 300

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तारीखें घोषित; अगस्त में 5 दिन होगी परीक्षा, पेपरलीक के चलते योगी सरकार ने किया था रद्द - UP Police Constable Recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details