दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देश को तीसरी बड़ी शक्ति बनाने में यूपी का होगा बड़ा योगदान- सीएम योगी - UP BJP Lok sabha Election campaign - UP BJP LOK SABHA ELECTION CAMPAIGN

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज संस्थान पहुंचे. यहां एक प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 8:03 PM IST

देश को तीसरी बड़ी शक्ति बनाने में यूपी का होगा बड़ा योगदान- सीएम योगी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी क्रम में सोमवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी शक्ति बनने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहने वाला है.

सीएम येगी ने कही ये बातें:सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट की उपलब्धियों के साथ डबल इंजन की सरकार की भी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी शक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहने वाला है. क्योंकि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में एक लाख करोड़ की वृद्धि करने वाला है. अब तो यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है, जिस प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है वह सबके सामने हैं.

सीएम योगी बोलें, 'मुझे 2017 में यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ था, यहां आकार मैंने लोगों की समस्याओं को देखा. यहां के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने यहां की समस्याओं को उठाकर गौतम बुद्ध नगर को देश के अंदर ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान दिलाने का काम किया है.' उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि आपके मतदान से देश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सुशासन से सिद्ध कर दिया है कि वह कुशल राजनेता हैं. कार्यक्रम में सीएम योगी के पहुंचने के बाद मौजूद लोगों ने योगी योगी के नारे लगाये इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा की नोएडा इकाई एक सप्ताह से तैयारी में जुटी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details