नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी क्रम में सोमवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी शक्ति बनने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहने वाला है.
सीएम येगी ने कही ये बातें:सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट की उपलब्धियों के साथ डबल इंजन की सरकार की भी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी शक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहने वाला है. क्योंकि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में एक लाख करोड़ की वृद्धि करने वाला है. अब तो यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है, जिस प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है वह सबके सामने हैं.